scriptछह गुना तक महंगा हो सकता है इंटरनेट डाटा | Telecom companies planning to hike data plans | Patrika News

छह गुना तक महंगा हो सकता है इंटरनेट डाटा

Published: Apr 25, 2015 07:46:00 am

दूरसंचार कंपनियों ने इंटरनेट की कीमतों में 6 गुना तक बढ़ोतरी की चेतावनी दी है

internet

internet

नई दिल्ली। नेट न्यूट्रैलिटी पर छिड़ी बहस के बीच दूरसंचार कंपनियों ने इंटरनेट की कीमतों में 6 गुना तक बढ़ोतरी की चेतावनी दी है। उनका कहा है कि अगर उन्हें नेट आधारित सेवाओं के साथ समान स्तर का मौका नहीं मिलेगा तो उनका कारोबार व्यावहारिक नहीं रहेगा।

ऑपरेटरों की संस्था ने शुक्रवार को कहा कि ऎसी सूरत में कंपनियों को इंटरनेट डाटा की कीमतों को 6 गुना तक बढ़ाना पड़ सकता है। उधर, नेट न्यूट्रैलिटी के समर्थन में चेन्नई, बेंगलूरू में बड़ी संख्या में युवाओं ने प्रदर्शन किया। मोबाइल कंपनियों ने भी इंटरनेट निष्पक्षता का समर्थन किया है। दूरसंचार विभाग ने 27 अप्रेल को इस मसले पर महत्वपूण बैठक बुलाई है।

“सबका इंटरनेट, सबका विकास”
कंपनियों ने ऎलान किया है कि वे इंटरनेट सेवाओं का विस्तार उन एक अरब लोगों तक करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिनकी पहुंच अभी इं टरनेट पर नहीं हैं। इसके लिए उन्होंने एक मंच “सबका इंटरनेट, सबका विकास” की शुरूआत की है। इसके तहत इंटरनेट के विस्तार के लिए निवेश बढ़ाने की बात कही गई है। नेट न्यूट्रैलिटी पर उठे विवाद को देखते हुए कंपनियां लामबंद हो रही हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो