scriptपूरी हुई स्पेक्ट्रम की नीलामी, 1.10 लाख करोड़ रूपये की लगी बोली | Telecom spectrum auction ends with bids about Rs 1.09 lakh crore | Patrika News

पूरी हुई स्पेक्ट्रम की नीलामी, 1.10 लाख करोड़ रूपये की लगी बोली

Published: Mar 25, 2015 11:52:00 pm

स्पेक्ट्रम नीलामी की प्रक्रिया बुधवार को पूरी हो गयी, 1.10 लाख करोड़ रूपये की लगी बोली

नयी दिल्ली। स्पेक्ट्रम नीलामी की प्रक्रिया बुधवार को पूरी हो गयी और 19 दिनों में कुल 115 चक्र में दूरसंचार कंपनियों ने एक लाख नौ हजार 874 करोड रूपये की बोली लगायी। स्पेक्ट्रम की नीलामी चार मार्च को शुरू हुयी और रविवार को छोड़कर सभी दिन ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया चली। सरकार ने 2100 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज तथा 8 00 मेगाहर्ट्ज बैंडों में कुल मिलाकर 380.75 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम को नीलाम करने की पेशकश की थी।

इसमें से 2100 मेगाहर्ट्ज में मात्र पांच मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम 22 में से 17 दूरसंचार सर्किलो में नीलामी के लिए रखा गया था। सरकार ने बोली लगाने वाली सफल कंपनियों के नाम अभी सार्वजनिक नहीं किये हैं, क्योंकि इससे जुडा एक मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है जिस पर अगली सुनवाई 26 मार्च को होनी है। इस नीलामी में कुल आठ कंपनियों ने भाग लिया है।

जबकि एमटीएस ब्रांड के तहत दूरसंचार सेवायें देने वाली कंपनी सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेस ने नीलामी के लिए आरक्षित मूल्य को अत्यधिक बताते हुये इसमें भाग लेने से इंकार कर दिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो