scriptशीर्ष सात कंपनियों का मार्केट कैप 41,656 करोड़ रुपए घटा  | Top seven listed companies market cap down | Patrika News

शीर्ष सात कंपनियों का मार्केट कैप 41,656 करोड़ रुपए घटा 

Published: Dec 25, 2016 03:11:00 pm

 बीएसई के सेंसेक्स में बीते सप्ताह लगभग साढ़े चार सौ अंकों की गिरावट के बीच शेयर बाजार की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 41,655.73 करोड़ रुपए घट गया।

Market cap

Market cap


मुंबइ। बीएसई के सेंसेक्स में बीते सप्ताह लगभग साढ़े चार सौ अंकों की गिरावट के बीच शेयर बाजार की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 41,655.73 करोड़ रुपए घट गया। सबसे ज्यादा 12,032.30 करोड़ रुपए की गिरावट भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में रही। सप्ताहांत पर इसका बाजार पूंजीकरण घटकर 1,93.487.22 करोड़ रुपए रह गया। इसके अलावा ओएनजीसी, एचडीएफसी, ङ्क्षहदुस्तान यूनिलिवर (एचयूएल), इंफोसिस, आईटीसी तथा कोल इंडिया (सीआईएल) का बाजार पूंजीकरण भी घटा है जबकि टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) का बाजार पूंजीकरण संयुक्त रूप से 3,251.39 करोड़ रुपए बढ़ा है। 

ओएनजीसी का एमकैप 11,159.34 करोड़ रुपए, एचडीएफसी का 7,155.83 करोड़ रुपए तथा एचयूएल का 5,702.86 करोड़ रुपए की साप्ताहिक गिरावट के साथ क्रमश: 2,47,557.66 करोड़ रुपए, 1,94,181.92 करोड़ रुपए तथा 1,71,183.31 करोड़ रुपए पर आ गया। इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 3,422.44 करोड़ रुपए घटकर 2,27,236.74 करोड़ रुपए तथा आईटीसी का 2,120.89 करोड़ रुपए कम होकर 2,72,443.77 करोड़ रुपए रह गया। सीआईएल का एमकैप भी 62.07 करोड़ रुपए घटकर 178.835.46 करोड़ रुपए रहा। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 1,665.01 करोड़ रुपये बढ़कर 4,51,267.41 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। 

एचडीएफसी बैंक का एमकैप 1,391.76 करोड़ रुपए तथा आरआईएल का 194.62 करोड़ रुपए के इजाफे के साथ सप्ताहांत पर क्रमश: 3,02,900.75 करोड़ रुपए तथा 3,43,220.75 करोड़ रुपये रहा। बाजार पूंजीकरण में टीसीएस शीर्ष पर रहा। उसके बाद क्रमश: आरआईएल, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, ओएनजीसी, इंफोसिस, एचडीएफसी, एसबीआई, सीआईएल तथा एचयूएल का स्थान रहा। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो