scriptइन 10 कंपनियों ने 5 साल में कमाएं 12 लाख करोड़ | Top ten companies by market capitalisation growth | Patrika News

इन 10 कंपनियों ने 5 साल में कमाएं 12 लाख करोड़

Published: Dec 11, 2016 06:22:00 pm

शेयर बाजार में दिलचस्पी रखने वालों के लिए यह खबर खास है। बीते पांच सालों में कमाई (वेल्थ क्रिएशन) के लिहाज 10 कंपनियां टॉप पर रही हैं। 

TCS

TCS


नई दिल्ली. शेयर बाजार में दिलचस्पी रखने वालों के लिए यह खबर खास है। बीते पांच सालों में कमाई (वेल्थ क्रिएशन) के लिहाज 10 कंपनियां टॉप पर रही हैं। शेयर बाजार में लिस्टेड देश की टॉप 100 कंपनियों की वेल्थ 28.4 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई है। अग्रणी ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की एक रिपोर्ट से ये बातें सामने आई हैं। रिपोर्ट के अनुसार टॉप 10 कंपनियों की मार्केट कैप बीते पांच साल में 11.69 लाख करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है। इनमें टॉप पर टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस रही है जिसकी वेल्थ 2.6 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई है।

कैसे की गई गणना

मोतीलाल ओसवाल ने कंपनियों की वेल्थ रिपोर्ट गणना 2011 से 2016 के दौरान कंपनियों की मार्केट कैप में बदलाव के आधार पर तैयार की है, जिसमें इस दौरान किए गए मर्जर्स, डी-मर्जर्स, बायबैक आदि को भी एडजस्ट किया गया है। स्टडी में 2011-16 के दौरान पैसा बनाने वाली देश की टॉप 100 कंपनियों को शामिल किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार ’21वीं एनुअल वेल्थ क्रिएशन स्टडी के मुताबिक, टीसीएस सबसे बड़ी वेल्थ क्रिएटर रही। कंपनी लगातार चौथे साल अपनी टॉप रैंक बरकरार रखने में कामयाब रही

टॉप 10 कंपनियों की बढ़ी वेल्‍थ 

1. टीसीएस: 2.6 लाख करोड़ रुपए
2.एचडीएफसी बैंक: 1.47 लाख करोड़ रुपए
3.एचयूएल: 1.27 लाख करोड़ रुपए
4.आईटीसी: 1.2 लाख करोड़ रुपए
5. सन फार्मा: 1.16 लाख करोड़
6.इन्फोसिस: 94.8 हजार करोड़
7. एचसीएल टेक: 81.9 हजार करोड़
8.कोटक महिंद्रा: 76 हजार करोड़
9.मारुति सुजुकी: 74 हजार करोड़
10.एचडीएफसी: 68 हजार करोड़

एचडीएफसी ने लगाई छलांग

पिछले तीन साल से एचडीएफसी बैंक वेल्थ क्रिएशन रिपोर्ट में तीसरे नंबर पर काबिज थी, जो इस साल एक पायदान ऊपर पहुंच कर दूसरे नंबर पर आ गई है। अजंता फार्मा की ग्रोथ 121 सीजीएआर रही है। आयशर मोटर्स लगातार पांचवें साल लिस्ट में शामिल होने में सफल रही। एशियन पेंट्स लगातार वेल्थ क्रिएशन में बेहतर प्रर्दशन करने वाली कंपनी रही है। अगर वेल्थ क्रिएशन में सेक्टर के आधार पर देंखे तो इसमें कंज्यूमर, रिटेल सेक्टर सबसे आगे रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो