scriptअच्छी खबर : 3जी हो सकता है सस्ता | TRAI recommends 3G spectrum base rate at Rs 2720 cr per MHz | Patrika News

अच्छी खबर : 3जी हो सकता है सस्ता

Published: Jan 01, 2015 03:25:00 pm

3जी इस्तेमाल करने वालों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही 3जी डेटा पैक सस्ते होने की
उम्मीद है।

3G

3G

नई दिल्ली। 3जी इस्तेमाल करने वालों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही 3जी डेटा पैक सस्ते होने की उम्मीद है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने गुरूवार को देशभर के 22 दूरसंचार सर्किल्स में 2100 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम के लिए आधार मूल्स 2720 करोड़ रूपए प्रति मेगाहर्ट्ज रखने की सिफारिश की है। यह मूल्य 2010 में हुई स्पेक्ट्रम नीलामी के आधार मूल्य से करीब 22 फीसदी कम है।


ट्राई ने कहा है कि फरवरी में होने वाली 800, 900 और 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम नीलामी के साथ ही 2100 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम की नीलामी भी कराई जानी चाहिए। इस बीच ट्राई ने 2100 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम के लिए आधार मूल्य 800 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम से करीब 14 फीसदी कम रखा है और यह 900 मेगाहर्ट्ज बैंड के स्पेक्ट्रम से भी कम है, लेकिन 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड से कही ज्यादा है।


अगर ट्राई के सुझावों को सरकार मानती है तो इससे सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को फायदा होगा और 3जी की कीमतों में भी कटौती हो सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो