scriptअल्ट्राटेक सीमेंट का मुनाफा 24 प्रतिशत गिरा | Ultratech cement's profit dips by 24 percent in Q4 | Patrika News

अल्ट्राटेक सीमेंट का मुनाफा 24 प्रतिशत गिरा

Published: Apr 25, 2015 03:47:00 pm

अल्ट्राटेक
सीमेंट लिमिटेड का समग्र शुद्ध मुनाफा 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में घटकर
657.20 करोड़ रूपए रह गया

Ultratech Cement

Ultratech Cement

मुंबई। आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड का समग्र शुद्ध मुनाफा 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में लागत मूल्यों तथा कर में बढ़ोतरी के कारण 24.01 प्रतिशत घटकर 657.20 करोड़ रूपए रह गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 864.83 करोड़ रूपए रहा था। कंपनी ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद बताया कि आलोच्य तिमाही में उसके कुल राजस्व में 4.28 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

यह 2013-14 की चौथी तिमाही के 6375.56 करोड़ रूपए से बढ़कर 6648.19 करोड़ रूपए पर पहुंच गया है। वहीं अक्टूबर-दिसंबर 2014 तिमाही के 399.98 करोड़ रूपए के मुकाबले मुनाफे में 64.31 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है। तिमाही के दौरान उसकी बिक्री 5832 करोड़ रूपए से बढ़कर 6135 करोड़ रूपए पर पहुंच गई। वार्षिक लेखाजोखा पेश करते हुए कंपनी ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष के दौरान उसे 2098.34 करोड़ रूपए का समग्र शुद्ध मुनाफा हुआ है जो वित्त वर्ष 2013-14 के 2206.03 करोड़ रूपए की तुलना में 4.88 प्रतिशत कम है।

इस दौरान उसकी बिक्री 20078 करोड़ रूपए से बढ़कर 22656 करोड़ रूपए हो गई। निदेशक मंडल ने 90 प्रतिशत लाभांश की भी घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि 10 रूपए अंकित मूल्य वाले हर शेयर पर नौ रूपए का लाभांश दिया जाएगा। हालांकि अभी इसे शेयरधारकों की आमसभा की मंजूरी मिलनी शेष है।

ट्रेंडिंग वीडियो