scriptअब 20,500 रुपए में स्कूटर, 22 का देगा माइलेज | Xiaomi enters in two wheeler segment with Ninebot Mini scooter | Patrika News

अब 20,500 रुपए में स्कूटर, 22 का देगा माइलेज

Published: Oct 20, 2015 01:06:00 pm

मोबाइल फोन निर्माता के रूप में प्रसिद्ध चीनी कम्पनी श्याओमी ने दुपहिया वाहन बाजार में कदम रख दिया है।

Xiamoi scooter ninebot mini

Xiamoi scooter ninebot mini

नई दिल्ली। मोबाइल फोन निर्माता के रूप में प्रसिद्ध चीनी कम्पनी श्याओमी ने दुपहिया वाहन बाजार में कदम रख दिया है। कम्पनी ने सबसे पहले एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया है जिसकी कीमत 20, 500 रुपए रखी गई है। सेल्फ-बैलैंसिंग सिस्टम वाला यह स्कूटर कब बाजार में आएगा और फाइनल प्राइज क्या होगी, इस बारे में कुछ नहीं बताया गया है।

श्याओमी ने अपने इस दुपहिया का नाम नाइनबोट मिनी रखा है। नाम में नाइनबोट लगाने का कारण है कि यह स्कूटर श्याओमी और नाइनबोट ने मिलकर बनाया है। इसीलिए नाम में सहयोगी कम्पनी का नाम जोड़ा गया है।

22 किलोमीटर है माइलेज

नाइनबोट मिनी की बैटरी एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर यह 22 किलोमीटर तक चल सकता है। 12.8 किलो वजनी यह स्कूटर पैर से चलाया और रोका भी जा सकता है। श्याओमी का दावा है कि इस स्कूटर को अधिकमत 18 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है। अगर आप इसे मोबाइल एप से कंट्रोल करना चाहते हैं तो वो भी आसानी से किया जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो