scriptआईपीएल में खेलेंगे विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलियाई टीम के 11 खिलाड़ी | 11 players of world champion Australia to play in IPL | Patrika News

आईपीएल में खेलेंगे विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलियाई टीम के 11 खिलाड़ी

Published: Mar 31, 2015 11:02:00 am

विश्व कप के बाद
कई कंगारू खिलाड़ी अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तैयारी में जुट गए
हैं

मेलबर्न। पांचवीं बार आईसीसी विश्व कप खिताब अपने नाम कर चुकी आस्ट्रेलियाई टीम भले ही अभी जश्न में डूबी हो, लेकिन उनके लिए अगले कुछ महीने बहुत ही व्यस्तता से भरे रहने वाले हैं। विश्व कप के 44 दिवसीय लंबे टूर्नामेंट के बाद कई कंगारू खिलाड़ी अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तैयारी में जुट गए हैं।

विश्व कप में हिस्सा लेने वाली 15 सदस्यीय आस्ट्रेलियाई टीम के 11 खिलाड़ी आठ अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल के आठवें संस्करण में भी खेलते नजर आएंगे। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की वेबसाइट के अनुसार केवल माइकल क्लार्क, ब्रैड हैडिन, मिशेल मार्श और जेवियर डोहार्टी आईपीएल-8 का हिस्सा नहीं होंगे।

वैसे कुल 25 आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल-8 में खेलेंगे, जबकि आठ आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कोच के तौर पर विभिन्न टीमों के साथ व्यस्त होंगे। इसमें रिकी पोंटिंग (मुंबई इंडियंस), टॉम मूडी (सनराइजर्स हैदराबाद) और ट्रेवर बेलिस (कोलकाता नाइटराइडर्स) मुख्य कोच की भूमिका में होंगे।

आईपीएल-8 24 मई को खत्म होगा। इसके कुछ दिन बाद ही आस्ट्रेलियाई टीम दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए वेस्टइंडीज रवाना हो जाएगी।

आईपीएल-8 में हिस्सा लेने वाले आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी :

चेन्नई सुपर किंग्स : माइक हसी, एंड्रियू टी, एंडी बिकेल (गेंदाबाजी कोच), स्टीन रिक्सन (क्षेत्ररक्षण कोच)।

दिल्ली डेयरडेविल्स : नाथन काउल्टर-नील, गुरिंदर संधु, ट्रेविस हेड, मार्कस स्टोनिस।

किंग्स इलेवन पंजाब : जॉर्ज बेले, मिशेल जानसन, ग्लेन मैक्सवेल, शॉन मार्श, जोए डावेस (गेंदबाजी कोच)।

कोलकाता नाइटराइडर्स : पैट कमिंस, ब्रैड हॉज, ट्रेवर बेलिस (मुख्य कोच)।

मुंबई इंडियंस : जोस हाजेलवुड, एरॉन फिंच, एडेन ब्लीजार्ड, रिकी पोंटिंग (मुख्य कोच)।

राजस्थान रॉयल्स : शेन वाटसन, जेम्स फॉल्कनर, स्टीव स्मिथ, केन रिचर्डसन, बेन कटिंग।

रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर : मिशेल स्टार्क, निक मैडिंसन, सिन एबॉट, ट्रेंट वुडहिल (बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण कोच)।

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर, मोएसिस हेनरिक, डॉम मूडी (मुख्य कोच), सिमन हेल्मट (सहायक कोच)।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो