scriptIPL में हार्दिक पांड्या से उनके भाई को मिले 20 गुना दाम,  दोनों MI से खेलेंगे | 7 Interesting facts about Krunal Pandya | Patrika News
Uncategorized

IPL में हार्दिक पांड्या से उनके भाई को मिले 20 गुना दाम,  दोनों MI से खेलेंगे

युवा आराउंडर हार्दिक पांड्या और उनके बड़े भाई कृणाल पांड्या आईपीएल में खेलेंगे एक ही टीम से

Feb 08, 2016 / 04:16 pm

भूप सिंह

krunal pandya

krunal pandya

नई दिल्ली। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी-20 सीरीज में भारत के लिए पदार्पण कर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने खूब सूर्खियां बटोरी थी वहीं आईपीएल के नौवें संस्करण की नीलामी में उनके बड़े कृणाल ने खूब चर्चा बटोरी। कृणाल को मुंबई इंडियंस ने खरीदा। अब दोनों वहीं भाई एक ही आईपीएल टीम के सदस्य हैं। हालांकि कृणाल घरेलू क्रिकेट के बड़े नाम नहीं है, लेकिन आईपीएल नीलामी में उनके चयन ने सबको चौंका दिया।

आइए जानते हार्दिक पांड्या के बड़े भाई कृणाल के बारे में कुछ बातें-

-कृणाल पांड्या का जन्म 24 मार्च 1991 को अहदबाद में हुआ था। उनका जन्म अहमदाबाद में हुआ था।
-बच्चों का क्रिकेट करियर बनाने के लिए कृणाल के पिता 1999 में बड़ौदा सिफ्ट हो गए थे।
-बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के स्पिनर।
-कृणाल ने अहमदाबाद में गुजरात के ख्खिलाफ 2 नंबर 2014 को विजय हजारे ट्रॉफी से प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था।उन्होंने 26 मार्च 2013 को इंदौर में बंगाल के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से टी-20 क्रिकेट का पदार्पण किया।
-कृणाल ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर किरण मोरे और जितेंद्र सिंह से कोचिंग ली।
-कृणाल ने 15 टी-20 मैचों में 16 विकेट लिए और 138.01 की औसत से 167 रन बनाए हैं।
-कृणाल को मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा। उनका आधार मूल्य 10 लाख रुपए था। उन्हें हार्दिक से 20 गुणा अधिक मूल्य का अनुबंध मिला।

Home / Uncategorized / IPL में हार्दिक पांड्या से उनके भाई को मिले 20 गुना दाम,  दोनों MI से खेलेंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो