scriptपिता बनेंगे डीविलियर्स, टूट जाएगा उनका यह अनोखा रिकॉर्ड | 98-Test streak over for AB De Villiers | Patrika News

पिता बनेंगे डीविलियर्स, टूट जाएगा उनका यह अनोखा रिकॉर्ड

Published: May 28, 2015 09:02:00 am

डीविलियर्स लगातार 100 टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड बनाने से चूक गए

ab de villiers

ab de villiers

जोहानसबर्ग। पहली बार पिता बनने जा रहे दक्षिण अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाज एबी डीविलियर्स पांच जुलाई से शुरू हो रहे बांग्लादेश दौरे के दौरान टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। इसके चलते डीविलियर्स लगातार 100 टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड बनाने से चूक गए। उन्होंने बिना एक भी मैच मिस किए 98 टेस्ट खेले थे। लेकिन अब उनका यह क्रम टूट जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम के कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ा था। गिलक्रिस्ट ने लगातार 96 टेस्ट मैच खेले थे। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के संयोजक एंड्रयू हडसन ने यह जानकारी दी कि डीविलियर्स की पत्नी डेनियल जल्द ही बच्चे को जन्म देने वाली हैं। डीविलियर्स हालांकि एकदिवसीय सीरीज शुरू होने तक टीम से जुड़ जाएंगे। उन्होंने 17 दिसंबर 2004 में अपना पहला टेस्ट खेला था और उसके बाद से एक भी टेस्ट मिस नहीं किया।

इस दौरान उन्हें न तो चोट लगी और न ही उनकी रन बनाने की गति कम हुई। उन्होंने 98 टेस्ट में 52.09 की औसत से 7606 रन बनाए हैं और इसमें 21 शतक व 36 अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 278 नाबाद है। इसके अलावा वे सात विकेट भी ले चुके हैं।

डीविलियर्स के अलावा तेज गेंदबाज डेल स्टेन और वेर्नोन फिलेंडर एक दिवसीय सीरीज में नहीं खेलेंगे। दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम में चार नए चेहरों को शामिल किया गया है उनमें बल्लेबाज रीजा हैंड्रिक्स, विकेटकीपर डेन विलास, फिरकी गेंदबाज आरोन फैंगिसो और तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा शामिल किए गए हैं। यह चारों खिलाड़ी वनडे मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

टीमें
टेस्ट टीम 
हाशिम अमला (कप्तान), तेम्बा बावूमा, क्विंटन डी कॉक, जेपी डुमिनी, फॉफ डू प्लेसिस, डीन एल्गर, साइमन हार्मर, रीजा हैंड्रिक्स, मोर्न मोर्कल, आरोन फैंगिसो, वेर्नाेन फिलेंडर, कैगिसो रबाडा, डेल स्टेन, स्टीयान वान जिल, डेन विलास।

वनडे टीम
ए बी डीविलियर्स (कप्तान), काइल एबोट , हाशिम अमला, फरहान बेहरडिएन, क्विंटन डी कॉक, जेपी डुमिनी, फाफ डू प्लेसिस, रेयान मैकलारेन, डेविड मिलर, मोर्न मोर्कल, क्रिस मोरिस, वायने पार्नेल, फैंगिसो, रबाडा, रिली रोसो और इमरान ताहिर।

ट्वंटी-20
डू प्लेसिस (कप्तान), एबोट, डी काक, डुमिनी, रेयान मैकलारेन, डेविड मिलर, मोर्कल, क्रिस मोरिस, पार्नेल, फैंगिसो, रबाडा, रोसो , इम रान ताहिर, डीविलियर्स, हैंड्रिक्स, इडी लेले, डेविड वीसे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो