scriptएबी डिविलियर्स ने तोड़ा सौरव गांगुली का 13 साल पुराना रिकॉर्ड | AB De Villiers breaks Saurav Ganguly's 13 year old fastest 8000 ODI run record | Patrika News

एबी डिविलियर्स ने तोड़ा सौरव गांगुली का 13 साल पुराना रिकॉर्ड

Published: Aug 27, 2015 08:18:00 am

डिविलियर्स वनडे में सबसे तेज आठ हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने 182 पारियों में आठ हजार वनडे रन बनाने के आंकड़े को छुआ

AB de villiers

AB de villiers

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स वनडे में सबसे तेज आठ हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। डिविलियर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले तीसरे वनडे मैच में यह उपलब्घि अपने नाम की। उन्होंने 182 पारियों में आठ हजार वनडे रन बनाने के आंकड़े को छुआ और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा।



गांगुली ने 13 साल पहले 200 पारियों में यह उपलब्घि हासिल की थी। सचिन तेंदुलकर ने 210 पारियों में, वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा ने 211 पारियों में जबकि टीम इंडिया के वनडे कप्तान एमएस धोनी ने 214 पारियों में 8 हजार रन बनाए। सबसे तेज आठ हजार रन बनाने वाले खिलाडियों में डिविलियर्स इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने 200 वनडे खेलने से पहले ही यह आंकड़ा पार किया है। वहीं धोनी ने सबसे कम अवधि में यह रिकॉर्ड बनाया है।



धोनी ने नौ साल 39 दिन की अवधि में ही आठ हजार रन का आंकड़ा पार किया। उनके बाद सचिन तेंदुलकर का नाम है जिन्होंने 9 साल 172 दिन में और रिकी पोटिंग ने 10 साल 128 दिन में आठ हजार रन बनाए। डिविलियर्स को यहां तक पहुंचने में 10 साल और 205 दिन लगे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो