script

तेंदुलकर के बाद अब गावस्कर से भी आगे निकले कुक

Published: Jul 16, 2016 10:01:00 am

पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान क्रिकेट की काशी कहे जाने वाले लॉड्र्स क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने भारत के महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर को पछाड़ दिया

Alastair Cook

Alastair Cook

कुलदीप पंवार

नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान क्रिकेट की काशी कहे जाने वाले लॉड्र्स क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने भारत के महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर को पछाड़ दिया। बता दें कि कुक लगभग दो माह पहले सचिन तेंदुलकर को भी सबसे कम उम्र में 10 हजार रन पूरे करने वाला बल्लेबाज होने के मामले में पछाड़ चुके हैं। पाकिस्तानी टीम के 339 रन के स्कोर का पीछा करते हुए शुक्रवार को 31 वर्षीय इंग्लैंड के कप्तान ने 81 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने जब मोहम्मद आमेर की गेंद पर चौका लगाकर 61 रन का स्कोर छुआ तो वह सुनील गावस्कर को पछाड़ते हुए सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। 

29 साल पहले बनाया था गावस्कर ने रिकार्ड
टेस्ट क्रिकेट में कुल 10122 रन बनाने वाले सुनील गावस्कर ने 29 साल पहले सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा 9607 रन का रिकॉर्ड बनाया था। गावस्कर के बाद दूसरे नंबर पर 9030 रन के साथ दक्षिण अफ्रीक के ग्रीम स्मिथ थे, जबकि तीसरा स्थान 8625 रन के साथ ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन और चौथा स्थान मुल्तान के सुल्तान कहे जाने वाले भारत के तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम था, जिन्होंने 8207 रन बनाए थे। एलेस्टेयर कुक के नाम अब सलामी बल्लेबाज के रूप में 9630 रन दर्ज हो गए हैं। उन्होंने अपने बाकी टेस्ट रन मध्यक्रम में खेली कुछ पारियों के दौरान बनाए हैं।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज
खिलाड़ी टीम करियर टेस्ट नॉटआउट रन औसत शतक
एलेस्टेयर कुक इंग्लैंड 2006* 123 12 9630 46.52 26
सुनील गावस्कर भारत 1971-1987 119 12 9607 50.29 33
ग्रीम स्मिथ द. अफ्रीका/ICC 2002-2014 114 12 9030 49.07 27
मैथ्यू हेडन ऑस्ट्रेलिया 1994-2009 103 14 8625 50.30 30
वीरेंदर सहवाग भारत/आईसीसी 2002-2013 99 06 8207 50.04 22
ज्योफ्रे बॉयकॉट इंग्लैंड 1964-1982 107 23 8091 48.16 22
ग्राहम गूच इंग्लैंड 1978-1995 100 06 7811 43.88 18
मार्क टेलर ऑस्ट्रेलिया 1989-1999 104 13 7525 43.49 19
गोर्डन ग्रीनीज वेस्टइंडीज 1974-1991 107 16 7488 45.10 19
माइक आथर्टन इंग्लैंड 1990-2001 108 06 7476 39.14 16

ट्रेंडिंग वीडियो