scriptएंडरसन-ब्रॉड का तूफानी कहर, 28 ओवर में 30 रन और 6 विकेट | Anderson - Broad Shine in Sharjah, 28 over 30 runs and 6 Wickets | Patrika News

एंडरसन-ब्रॉड का तूफानी कहर, 28 ओवर में 30 रन और 6 विकेट

Published: Nov 02, 2015 10:15:00 am

एंडरसन अब सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

anderson and broad

anderson and broad

शारजाह। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की कहर बरपाती गेंदों के आगे पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने तीसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन रविवार को घुटने टेक दिए और पूरी टीम 85.1 ओवर में 234 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट खोए चार रन बना लिए। इससे पहले इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले एंडरसन ने ओपनर अजहर अली (0), युनूस खान (31), कप्तान मिस्बाह उल हक (71) और राहत अली (4) के विकेट झटके। पाकिस्तान ने एक समय अपने पांच विकेट मात्र 116 रन पर गंवा दिए थे।

हालांकि कप्तान मिस्बाह ने गजब का संघर्ष दिखाते हुए 212 मिनट क्रीज पर रहकर 160 गेंदों का सामना किया और 71 रन में सात चौके तथा दो छक्के लगाए। मि स्बाह ने विकेटकीपर सरफराज अहमद (39) के साथ छठे विकेट के लिए 80 रन जोड़े। मिस्बाह नौवें बल्लेबाज के रूप में 224 के स्कोर पर आउट हुए। एंडरसन ने मिस्बाह का संघर्ष तोड़ने के बाद राहत अली को आउट कर पाकिस्तान की पारी समेट दी।

पोलक को छोड़ा पीछे
एंडरसन ने 15.1 ओवर में मात्र 17 रन देकर चार विकेट झटके और अपने विकटों की संख्या 110 टेस्ट मैचों में 424 पहुंचा दी। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के शॉन पोलक (421) को पीछे छोड़ दिया। एंडरसन अब सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। शारजाह टेस्ट में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने मिलकर 28.1 ओवर डाले और इनमें से 17 मेडन थे। साथ ही 30 रन दिए और दोनों ने मिलकर 6 विकेट ले लिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो