scriptटेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय बने अश्विन | Ashwin becomes fastest Indian bowler to claim 200 test wickets | Patrika News

टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय बने अश्विन

Published: Sep 25, 2016 05:16:00 pm

सबसे तेज 200 विकेट पूरा करने का रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया के क्लैरी ग्रिमेट के नाम है जिन्होंने 36 टेस्टों में यह उपलब्धि हासिल की थी

R Ashwin

R Ashwin

कानपुर। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं और सबसे तेज 200 विकेट पूरे करने में वह दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। अश्विन ने कानपुर के ग्रीनपार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट और अपने करियर के 37 वें टेस्ट में जाकर 200 विकेट पूरे किए। इस टेस्ट से पहले उनके खाते में 193 विकेट थे। अश्विन ने पहली पारी में चार विकेट हासिल किए थे और दूसरी पारी में खेल के चौथे दिन रविवार को तीसरा विकेट लेने के साथ ही उनके 200 विकेट पूरे हो गए।

सबसे तेज 200 विकेट पूरा करने का रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया के क्लैरी ग्रिमेट के नाम है जिन्होंने 36 टेस्टों में यह उपलब्धि हासिल की थी। अश्विन उनसे एक मैच पीछे 37 टेस्टों में 200 विकेट तक पहुंचे। इससे पहले सबसे तेज 200 विकेट का भारतीय रिकॉर्ड ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के नाम था जिन्होंने 46 टेस्टों में यह उपलब्धि हासिल की थी। मौजूदा भारतीय कोच और पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले 47 टेेस्टों में 200 विकेट तक पहुंचे थे।

अश्विन 200 विकेट लेने वाले नौवें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), जहीर खान (311), बिशन सिंह बेदी (266), भागवत चंद्रशेखर (242), जवागल श्रीनाथ (236) और ईशांत शर्मा (209) को हासिल थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो