scriptभारतीय स्पिन गेंदबाज अश्विन ने हासिल किया अर्जुन पुरस्कार | Ashwin presented with his Arjuna Award | Patrika News
Uncategorized

भारतीय स्पिन गेंदबाज अश्विन ने हासिल किया अर्जुन पुरस्कार

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को वर्ष 2014 के लिए अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया

Jul 31, 2015 / 11:42 pm

सुभेश शर्मा

r ashwin

r ashwin

नई दिल्ली। खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को यहां भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को वर्ष 2014 के लिए अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया। बीते साल 29 अगस्त को खेल दिवस के अवसर पर अश्विन राष्ट्रपति प्रनब मुखर्जी के हाथों यह पुरस्कार हासिल नहीं कर सके थे। उस समय वह इंग्लैंड में एकदिवसीय सरीज खेलने में व्यस्त थे।

तमिलनाडु निवासी अश्विन ने अब तक 25 टेस्ट मैचों में 125 और 99 एकदिवसीय मैचों में 139 विकेट हासिल किए हैं। टेस्ट मैचों में वह 1009 और एकदिवसीय मैचों में 657 रन बना चुके हैं।

बीते साल अश्विन के अलावा खेलों के क्षेत्र में अर्जुन पुरस्कार पाने वालों में तीरंदाज अभिषेक वर्मा, एथलीट टिंटू लुका, गोल्फर अनिर्बान लाहिरी, शूटर हिना सिद्धू प्रमुख हैं।

Home / Uncategorized / भारतीय स्पिन गेंदबाज अश्विन ने हासिल किया अर्जुन पुरस्कार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो