scriptक्रिकेट के नए ‘डॉन’ वोग्स ने ठोका दोहरा शतक | Australia vs New Zealand : Adam Voges makes Double century | Patrika News

क्रिकेट के नए ‘डॉन’ वोग्स ने ठोका दोहरा शतक

Published: Feb 14, 2016 04:12:00 pm

क्रिकेट के नए डॉन कहे जा रहे एडम वोग्स (239) के कॅरियर के दूसरे दोहरे
शतक की बदौलत आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के
तीसरे दिन रविवार को 562 रन का विशाल स्कोर बना लिया

Adam Voges

Adam Voges

वेलिंगटन। क्रिकेट के नए डॉन कहे जा रहे एडम वोग्स (239) के कॅरियर के दूसरे दोहरे शतक की बदौलत आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को 562 रन का विशाल स्कोर बना लिया। न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में दिन की समाप्ति तक अपने चार विकेट 178 रन पर खो दिए और उसे पारी की हार से बचने के लिए अभी 201 रन और बनाने हैं। वोग्स ने 504 मिनट क्रीज पर रहकर 364 गेंदों का सामना किया और 239 रन की मैराथन पारी में 30 चौके और तीन छक्के लगाए। आस्ट्रेलिया ने कल के छह विकेट पर 463 रन से आगे खेलना शुरु किया।

वोग्स ने 176 और पीटर सिडल ने 29 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। दोनों टीम के स्कोर को 494 रन तक ले गए। सिडल अपने अर्धशतक से एक रन दूर रह गए। उन्हें डग ब्रेसवेल ने आउट किया। सिडल ने 81 गेंदों पर 49 रन में सात चौके और एक छक्का लगाया। जोश हेजलवुड आठ रन बनाकर ब्रेसवेल का अगला शिकार बन गए। वोग्स ने नाथन लियोन (3) के साथ नौवें विकेट के लिए 24 रन की साझेदारी की। लियोन को कोरी एंडरसन ने अपनी ही गेंद पर कैच किया।

वोग्स ने फिर आखिरी बल्लेबाज जैक्सन बर्ड (नाबाद तीन) के साथ अंतिम विकेट के लिए 30 रन जोड़े। वोग्स आखिरी बल्लेबाज के रुप में आउट हुए। वोग्स का विकेट मार्क क्रेग ने लिया। क्रेग ने अपनी ही गेंद पर वोग्स को लपका। आस्ट्रेलिया की पारी 562 रन पर समाप्त हुई और उसे पहली पारी में 379 रन की विशाल बढ़त मिली। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 87 रन पर दो विकेट, ट्रेंट बोल्ट ने 101 रन पर दो विकेेट, ब्रेसवेल ने 127 रन पर दो विकेट, एंडरसन ने 79 रन पर दो विकेट और क्रेग ने 153 रन पर दो विकेट लिए।

दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े। आफ स्पिनर नाथन लियोन ने दोनों ओपनरों मार्टिन गुप्तिल (45) और टॉम लाथम (63) को आउट किया। गुप्तिल ने 55 गेंदों में सात चौके और लाथम ने 164 गेदों में तीन चौके लगाए। केन विलियम्सन (22) को हेजलवुड ने आउट किया जबकि कप्तान ब्रेंडन मैकुलम (10) को मिशेल मार्श ने पगबाधा किया। स्टंप्स के समय हेनरी निकोल्स 31 रन बनाकर क्रीज पर थे। न्यूजीलैंड को पारी की हार से बचपे के लिए अभी 201 रन और बनाने हैं जबकि उसके छह विकेट शेष है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो