script

Video! स्टंप के बीच से निकल गई गेंद पर नहीं गिरा विकेट

Published: May 30, 2015 03:50:00 pm

अंपायर डुने ने इसके बाद अपने चश्मे को साफ किया और देखा लेकिन जो उन्होंने देखा वो सही था

stumps

stumps

क्रिकेट का खेल कितना दिलचस्प है इसकी बानगी देखिए कोई गेंदबाज बिलकुल सही गेंद डाले और बल्लेबाज को छकाती हुई स्टंप में घुस जाए लेकिन विकेट नहीं गिरे तो। आप सोच रहे होंगे ऎसा हो ही नहीं सकता लेकिन ऎसा हुआ है पाकिस्तान के स्पिनर मुश्ताक अहमद के साथ।

1997-98 में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच फैसलाबाद में तीसरे टेस्ट में मुश्ताक ने पैट सिमकॉक्स को गेंद डाली। यह गेंद गुगली थी जो सिमकॉक्स को बीट करते हुए ऑफ व मिडिल स्टंप के बीच से निकल गई लेकिन बेल्स नहीं गिरी। इस घटना पर खिलाडियों के साथ ही अंपायर को भी विश्वास नहीं हुआ। अंपायर डुने ने इसके बाद अपने चश्मे को साफ किया और देखा लेकिन जो उन्होंने देखा वो सही था।

सिमकॉक्स उस 56 रन बनाकर खेल रहे थे और वे 82 रन बनाकर आउट हुए। उनकी यह पारी अंत में निर्णायक साबित हुई और दक्षिण अफ्रीका ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 53 रन से परास्त किया। देखें वीडियो:

ट्रेंडिंग वीडियो