scriptआईसीसी पर बढ़ा दबाव : क्रिकेट बैट का बदलना तय | Bat sizes should be reduced by 20mm - MCC world cricket committee | Patrika News
Uncategorized

आईसीसी पर बढ़ा दबाव : क्रिकेट बैट का बदलना तय

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल की तरफ से नियम बनाने वाली संस्था MCC की वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की पहल पर बुलाई बैठक में बैट के साइज पर दोबारा विचार जरूरी माना है

Jul 15, 2016 / 08:17 am

भूप सिंह

David Warner

David Warner

कुलदीप पंवार

नई दिल्ली। क्रिकेट बैट को लेकर एक बार फिर बहस तेज होना तय हो गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल की तरफ से नियम बनाने वाली संस्था एमसीसी की वल्र्ड क्रिकेट कमेटी ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की पहल पर बुलाई बैठक में बैट के साइज पर दोबारा विचार जरूरी माना है। कोई अधिकारिक प्रभाव नहीं रखने वाली इस कमेटी को एमसीसी की आवाज कहते हैं। कमेटी ने बैट साइज पर विचार की सिफारिश एमसीसी-आईसीसी के सीईओ डेव रिचर्डसन को भेजी है। माना जा रहा है कि अगले साल 1 अक्टूबर, 2017 से लागू होने वाले नए नियमों का चयन करते समय एमसीसी सिफारिश अवश्य मानेगी। कमेटी में माइक ब्रेयरली, रिकी पोंटिंग, सौरव गांगुली, रमीज राजा, रॉड मार्श, जिमी एडम्स, चार्लोट एडवड्र्स, डेविड रिचर्डसन (सीईओ, आईसीसी), टिम मे, शॉन पोलाक, कुमार संगकारा, विंसेट वान डेर बिजी थे।

नया प्रस्ताव
35 से 40 एमएम का होना चाहिए बैट का अधिकतम एज
60 से 65 एमएम तक की जा सकती है बैट की अधिकतम डेप्थ (चौड़ाई)
55 से 80 एमएम तक हो रही है आजकल बैट की डेप्थ

वर्तमान मानक
107 एमएम तक हो सकती है बैट की अधिकतम चौड़ाई
965.2 एमएम तक हो सकती है बैट की अधिकतम लंबाई
1/2 होगी बैट की चौड़ाई के मुकाबले अधिकतम एज
‘समय आ गया है कि बैट की ओवरऑल चौड़ाई और एेज के साइज पर प्रतिबंध लगे। 1905 में बैट की जो चौड़ाई 16 एमएम थी, वह अब प्रोफेशनल क्रिकेट में 35-60 एमएम तक हो रही है।Ó
माइक ब्रेयरली, चेयरमैन, कमेटी

‘हम नहीं चाहते कि बल्लेबाज चौके-छक्के लगाने लायक नहीं रहे। जब बल्लेबाज मिडविकेट पर खेल रहा है व मिसटाइम होकर कवर्स में छक्का चला जाता है तो आप जानते हैं कि कुछ गलत है।Ó
रॉड मार्श, सदस्य, कमेटी

कुंबले-द्रविड़ भी कर चुके हैं सिफारिश
पिछले महीने भारतीय टीम का चीफ कोच बनने से पहले अनिल कुंबले ने आईसीसी क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष के तौर पर बैट के वजन और साइज में बदलाव की सिफारिश की थी। उस कमेटी में राहुल द्रविड़, माहेला जयवर्धने और एंड्रयू स्टॉस सरीखे लोग भी शामिल थे। इसके बाद से ही बैट के वजन को लेकर खासतौर पर बहस का माहौल बना हुआ है। रिकी पोंटिंग ने भी गेंद और बल्ले के बीच संतुलन कायम रखने के लिए वजन घटाने की मांग की थी।

बैटमेकर्स से लें सलाह
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक बे्रयरली की चेयरमैनशिप वाली एमसीसी वल्र्ड कमेटी का कहना है कि हम क्रिकेट से चौके-छक्के नहीं कम करना चाहते, लेकिन मिसहिट पर लगने वाले चौके-छक्के जरूरत घटने चाहिए। हालांकि कमेटी के ही एक सदस्य पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा का कहना है कि बैट के आकार-प्रकार पर प्रतिबंध लगाने से पहले बैट बनाने वालों से सलाह लेनी चाहिए और वजन व साइज को लेकर वैज्ञानिक रिसर्च भी करानी चाहिए। उनकी इस बात को भी माना गया है।

Home / Uncategorized / आईसीसी पर बढ़ा दबाव : क्रिकेट बैट का बदलना तय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो