scriptघटने लगी क्रिकेट की लोकप्रियता, बीसीसीआई परेशान | Cricket losing its charm in India | Patrika News
Uncategorized

घटने लगी क्रिकेट की लोकप्रियता, बीसीसीआई परेशान

इस बात का असर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की कमाई पर भी पड़ने लगा है

Apr 21, 2015 / 07:58 am

शक्ति सिंह

cricket

cricket

नई दिल्ली। देश में अब क्रिकेट की लोकप्रियता घटने लगी है। पिछले पांच वर्षो के आंकड़ों के अनुसार टेलीविजन पर क्रिकेट का लुत्फ उठाने वाले दर्शकों की संख्या में करीब 40 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस बात का असर अब क्रिकेट के विवादास्पद प्रशासक और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की कमाई पर भी पड़ने लगा है।

बीसीसीआई के एक अधिकारी का कहना है कि कमाई घटने की वजह भारतीय टीम के बहुत ज्यादा मैच नहीं खेलना भी है। एक तरफ सचिन तेंदुलकर सहित कई नामी खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं तो दूसरी तरफ युवा दर्शकों में क्रिकेट देखने का क्रेज पहले जैसा नहीं रहा। देश की कुल आबादी में से 60 फीसदी लोगों की उम्र 35 साल से कम है। क्रिकेट देखने में जहां 2008 में औसतन 29 घंटे खर्च होते थे, वहीं 2014 में यह आंकड़ा घटकर 16 घंटों का रह गया है।

यह आंकड़े महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के हैं। इन राज्यों क्रिकेट दीवानों की संख्या सबसे ज्यादा है। क्रिकेट अलावा कुछ दूसरे खेल भी लीग के जरिए लोकप्रिय होने लगे है। इनमें फुटबॉल, हॉकी, टेनिस, बैडमिंटन और कबड्डी शामिल हैं।

Home / Uncategorized / घटने लगी क्रिकेट की लोकप्रियता, बीसीसीआई परेशान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो