scriptक्रिकेट मैदान पर गई इन खिलाडियों की जान | Cricketers who lost their lives on field | Patrika News

क्रिकेट मैदान पर गई इन खिलाडियों की जान

Published: Apr 20, 2015 10:14:00 pm

नजर डालते हैं ऎसी ही कुछ घटनाओं पर जिसने कई शानदार खिलाडियों को
हमसे दूर कर दिया

Cricket

Cricket

मुंबई। क्षेत्ररक्षण के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हुए बंगाल क्रिकेट टीम के पूर्व अंडर-19 कप्तान अंकित केसरी का सोमवार तड़के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। अंकित की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के साथ ही पिछले साल आस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी फिलिप ह्यूज के साथ हुए हादसे की यादें ताजा हो गईं। उन्हें 25 नवंबर को बल्लेबाजी के दौरान एक बाउंसर गेंद से सिर में गंभीर चोट लगी थी। इस घटना के दो दिन बाद इलाज के दौरान अस्पताल में उनका निधन हो गया था।

इसी तरह पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी रमन लांबा भी बांग्लादेश लीग क्रिकेट के एक मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान लगी चोट के कारण 23 फरवरी, 1998 को दिवंगत हुए थे। क्रिकेट के मैदान पर इस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं से होती रही हैं। आईए नजर डालते हैं ऎसी ही कुछ घटनाओं पर जिसने कई शानदार खिलाडियों को हमसे दूर कर दिया।

– इंग्लैंड के जैस्पर विनाल का निधन 28 अगस्त, 1624 को सिर में बैट लगने से हो गया था। यह घटना हॉस्डेट किंस में हुई।

– नॉटिंघम में 29 जून, 1870 को इंग्लैंड के जॉर्ज समर्स के सिर पर गेंद से गंभीर चोट लगी।

-इंग्लैंड के एंडी डुकाट का 23 जुलाई, 1942 को लंदन में एक क्रिकेट मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

– कराची में 17 जनवरी, 1959 को एक मैच के दौरान पाकिस्तान के अब्दुल अजीज की छाती में गेंद से जानलेवा चोट लगी।

-इंग्लैंड के विल्फ स्लैक का निधन गांबिया के बंजुल में एक मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए हुआ।

-इंग्लैंड के ही इयान फोली भी एक मैच के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हुए। आंख में लगी चोट के इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से 30 अगस्त 1993 को उनका निधन हो गया।

-भारत के रमन लांबा को ढाका में 20 फरवरी, 1998 को क्षेत्ररक्षण के दौरान गंभीर चोट लगी।

-पाकिस्तान के वसीम रजा का 23 अगस्त, 2006 को इंग्लैंड के मर्लो में मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

-दक्षिण अफ्रीका के डैरिन रैंडाल को 27 अक्टूबर, 2013 को एलिस में एक मैच के दौरान सिर में गंभीर चोट लगी।

-बल्लेबाजी के दौरान सिर में गंभीर चोट लगने के बाद आस्ट्रेलिया के फिलिप ह्यूज का निधन पिछले साल 27 नवंबर को सिडनी में हुआ।

-भारत के अंकित केसरी का निधन 20 अप्रेल, 2015 को कोलकाता में हुआ। वह 17 अप्रेल को एक मैच में क्षेत्ररक्षण करने के दौरान अपने साथी खिलाड़ी से टकरा गए थे और यह चोट जानलेवा साबित हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो