scriptआईपीएल से लगाव महसूस नहीं करता : फ्लिंटॉफ | Don't have any attachment with IPL : Andrew Flintoff | Patrika News
Uncategorized

आईपीएल से लगाव महसूस नहीं करता : फ्लिंटॉफ

फ्लिंटॉफ हालांकि तब चोट के कारण इंग्लैंड लौटने से पहले सुपर किंग्स के
लिए सिर्फ तीन मैच खेल सके थे

Oct 12, 2015 / 08:00 pm

जमील खान

Andrew Flintoff

Andrew Flintoff

लंदन। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज एंड्रू फ्लिंटॉफ ने कहा है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने को लेकर खुद को उतना उत्साहित नहीं पाते। फ्लिंटॉफ ने इसके पीछे आपीएल के प्रति खुद में लगाव की कमी को वजह बताई। हरफनमौला खिलाड़ी फ्लिंटॉफ के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 2009 संस्करण में 15 लाख डॉलर की भारी-भरकम राशि पर करार किया था।

फ्लिंटॉफ हालांकि तब चोट के कारण इंग्लैंड लौटने से पहले सुपर किंग्स के लिए सिर्फ तीन मैच खेल सके थे। फ्लिंटॉफ ने कहा कि अच्छी खासी कमाई होने के बावजूद वह खुद को आईपीएल से जोड़ नहीं पाते, क्योंकि उन्हें आईपीएल से जुड़ाव महसूस नहीं होता।

समाचार पत्र डेली मेल में रविवार को प्रकाशित अपने स्तंभ में फ्लिंटॉफ ने कहा, जब मैं आईपीएल या 2008 में उस बेहुदे एलेन स्टैनफोर्ड टूर्नामेंट में खेल रहा था, तो मुझे क्रिकेट के प्रति अपने मूलभूत लगाव के बारे में समझ में आया कि मैं रूपयों के लिए नहीं खेल सकता।

फ्लिंटॉफ ने कहा, मैं इस बात को साफ-साफ नहीं कह सकता कि मैं कभी सिर्फ रूपयों के लिए क्रिकेट खेल सकता हूं। हालांकि रूपये का काफी महत्व होता है, इस संबंध में मैं झूठ नहीं बोल सकता। लेकिन जब मैं 2009 में चेन्नई की ओर से आईपीएल में खेल रहा था, मुझे अपनी टीम के सभी साथी खिलाडियों और स्टाफ के नाम तक नहीं पता थे। मुझे याद है, मैं पीले रंग की जर्सी में मैदान के बीच खड़ा था, मेरा बदन दर्द कर रहा था, लेकिन मैं चेन्नई के लिए अपना सबकुछ नहीं दे पाया।

उन्होंने आगे लिखा है, मेरी यह प्रतिक्रिया उनके प्रति नहीं है। बल्कि मेरे लिए उस टीम का खास महत्व ही नहीं था। आईपीएल? ना, मैं जो कुछ करता हूं उससे मेरा जुड़ाव होना चाहिए। फ्लिंटॉफ इंग्लैंड के लिए 79 टेस्ट और 141 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय खेल चुके हैं।

Home / Uncategorized / आईपीएल से लगाव महसूस नहीं करता : फ्लिंटॉफ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो