scriptवनडे क्रिकेट में आई रनों की सुनामी, 138 गेंद में ठोके 350 रन | English cricketer Liam Livingstone hits 350 runs in one day | Patrika News
Uncategorized

वनडे क्रिकेट में आई रनों की सुनामी, 138 गेंद में ठोके 350 रन

लिविंगस्टोन ने 350 में से 298 रन तो चौके-छक्कों से ही बनाए 

Apr 20, 2015 / 10:03 am

शक्ति सिंह

लंदन। इंग्लैण्ड के क्लब क्रिकेट में रविवार को बल्लेबाजी का एक अद्भुत नजारा देखने को मिला जिसने सबको हतप्रभ कर दिया। नेशनल क्लब चैंपियनशिप के दौरान नांटविच के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने केवल 138 गेंद में 350 रन ठोक दिए। काल्डी के खिलाफ मैच के दौरान लिविंगस्टोन ने 34 चौके और 27 छक्के उड़ाए। यह किसी तरह के वनडे मैच में सबसे बड़ा स्कोर है।

इससे पहले ऎसा रिकॉर्ड भारत के निखिलेश सुरेन्द्रन के नाम था। सुरेन्द्रन ने हैदराबाद में 15 साल की उम्र में इंटरस्कूल मैच के दौरान नाबाद 334 रन बनाए थे। लिविंगस्टोन की पारी के बूते नांटविच ने सात विकेट पर 549 रन का एवरेस्टनुमा स्कोर खड़ा किया और फिर विपक्षी टीम को 79 पर समेट दिया। लिविंगस्टोन भाग्यशाली रहे और अपनी पारी की तीसरी गेंद पर ही बोल्ड होते-होते बचे।

इसके बाद तो उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों पर कहर बरपाते हुए अगली गेंद पर छक्का जड़ दिया। उनकी पारी के 350 रन में से 298 तो चौके और छक्के से ही बने। उन्होंने अपने पहले 100 रन में 10 चौके और नौ छक्के उड़ाए और 47 गेंद में शतक बनाया। इसके बाद अगले सौ यानि 200 रन तक पहुंचने के लिए केवल 34 गेंद खेली। फिर कुल 123 गेंद खेलकर तिहरा सैंकड़ा पूरा किया। इसमें 31 चौके और 22 छक्के शामिल थे।

लिविंगस्टोन 350 रन बनाकर जब आउट हुए उस समय उनकी टीम का स्कोर तीन विकेट पर 493 रन पहुंच चुका था। इसके बाद टीम ने 45 ओवर में सात विकेट पर 579 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और 500 रन से मैच जीत लिया। अपनी पारी के बारे उन्होंने बताया कि शतक पूरा करने के बाद तो मैंने हर गेंद को छक्के के लिए उड़ाने का फैसला किया। अंतरराष्ट्रीय वनडे में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा के नाम है। उन्होंने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की पारी खेली थी। 

Home / Uncategorized / वनडे क्रिकेट में आई रनों की सुनामी, 138 गेंद में ठोके 350 रन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो