scriptइन 5 बड़े मौकों पर खरे उतरे हैं विराट कोहली, जानिए कौनसे | Five Chances when Virat Kohli became India's a troubleshooter | Patrika News

इन 5 बड़े मौकों पर खरे उतरे हैं विराट कोहली, जानिए कौनसे

Published: Mar 30, 2016 12:51:00 am

जब भी भारत विपत्ति में पड़ा है, विराट संकटमोचक बने हैं। जानिए ऐसे 5 मौके जब विराट हीरो बनकर उभरे

India vs Australia

India vs Australia

नई दिल्ली। दुनिया में महान बल्लेबाजों की कोई कमी नहीं, लेकिन बहुत ही कम ऐसे बल्लेबाज हैं जो दवाब के समय बेहतर खेलते हैं। डैशिंग इंडियन बैट्समैन विराट कोहली ऐसे बल्लेबाज जो दवाब के समय हमेशा निखर कर सामने आते हैं। उन्होंने अपने करियर में अबतक भारत को कई मौकों पर कठिनाई से उबारा है। जब भी भारत विपत्ति में पड़ा है, विराट संकटमोचक बने हैं। उन्होंने टीम को दबाव से बाहर निकालने की भरसक कोशिश की है। हाल में पाकिस्तान के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में उन्होंने शानदार पारी खेेलेकर भारत को विजयी दिलाई। जानिए ऐसे 5 मौके जब विराट हीरो बनकर उभरे…


टी 20 वर्ल्ड कप 2014 में 72 रनों की नाबाद पारी
साल 2014 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 173 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को एक विस्फोटक पारी की जरूरत थी। जबकि सामने दक्षिण अफ्रीका की मजबूत गेंदबाजी लाइनअप थी। ऐसे मौके पर विराट मैदान पर आए और उन्होंने 72 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाया।



साल 2012, सीबी सीरीज में 133 रनों की नाबाद पारी
भारत को फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए श्रीलंका के खिलाफ 40 ओवरों में 321 रन बनाने थे। एक विकेट गिरने के बाद मैदान पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए आए और 86 गेंदों में ही 133 रन ठोक डाले और टीम को जरूरी रन 36.4 ओवर में ही बनवा दिए।


साल 2012, टी 20 वर्ल्ड कप में 72 रनों की नाबाद पारी
साल 2012 के टी-20 वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह हार गया था। उसके बाद टीम का अगला मुकाबला पाकिस्तान से था। जहां 20 ओवर में 129 रन बनाने थे। विराट जब मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे तो टीम का स्कोर 1-1 था। लेकिन यहां से उन्होंने 78 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई थी।



साल 2013, ICC चैंपियंस ट्राफी के फाइनल मैच में 43 रन
विराट कोहली ने अपने करियर में कई शतक और अर्धशतक बनाए हैं। लेकिन ये 43 रन उन्हें हमेशा याद रहेगा। आईसीसी चैंपियंस ट्राफी 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर 66 रन 4 विकेट गवां दिया था। वर्षाबाधित इस मैच को 20 ओवरों का कर दिया गया था। इस मैच में कोहली ने 43 रन की पारी खेलकर भारत को संकट से उबारा था। इस मैच को भारत ने 4 विकेट से जीत लिया था।


साल 2016, टी 20 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 49 रनों की पारी
83 रन का पीछा करते हुए भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में 3 विकेट बड़ी जल्दी गवां दिए थे। तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के सामने भारतीय पारी लडख़ड़ा रही थी। लेकिन विराट कोहली ने 49 रन की पारी खेली साथ ही उन्होंने युवराज सिंह के साथ अच्छी साझेदारी भी की। इस मैच को भारत ने 5 विकेट से जीत लिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो