scriptगौतम की इंदौर टेस्ट में नहीं रही गंभीर वापसी | gautam gambhir flop in his come back test | Patrika News
Uncategorized

गौतम की इंदौर टेस्ट में नहीं रही गंभीर वापसी

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दो साल बाद वापसी कर रहे गौतम गंभीर ने इंदौर
टेस्ट के पहले दिन शुरूआत में शानदार खेल दिखाया, लेकिन जल्द ही वह आउट हो
गए। ऐसे में दो साल बाद उनकी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी फीकी हो गई।

Oct 08, 2016 / 11:19 am

निखिल शर्मा

Gambhir could be took place of Kl Rahul in Second

Cricket : Kl Rahul Injured, Gautam Gambhir Likely To Be Back In Team India After 2 Years

नई दिल्ली। गौतम गंभीर की न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी फीकी रही। शिखर धवन के चोटिल होने के बाद अंतिम ग्यारह में जगह बनाने वाले गंभीर ने बेहद तेज शुरूआत की। एक समय उन्होंने 22 गेंद पर 26 रन बना लिए थे। इसमें उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए, लेकिन गंभीर ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक सके। 29 रन के स्कोर पर वह तेज गेंदबाज बोल्ट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए।

दो साल बाद वापसी
गौतम गंभीर ने अपना आखिरी टेस्ट अगस्त 2014 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर दो साल पहले खेला था। चार पारियों में तब गंभीर मात्र 25 रन ही बना पाए थे। तब भारत 1—0 की बढ़त बनाने के बाद 3—1 से ​सीरीज हार गया था। इस दौरे पर भी गंभीर की ये वापसी थी। इससे पहले 2012 में भी गंभीर टीम से निकाले गए थे, जबकि 2013 में गंभीर को एक भी टेस्ट में जगह नहीं मिली थी।

टेस्ट में शानदार थे गंभीर
खराब फार्म से जूझने के बाद टीम इंडिया से बाहर होने से पहले गौतम गंभीर टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण पारियां खेल रहे थे। बता दें कि गौतम गंभीर और ​वीरेंद्र सहवाग की ओपनिंग जोड़ी ने टेस्ट में 4412 रन जोड़े थे। जो भारत की ओपनिंग जोड़ी के लिहाज से सबसे ज्यादा रन है। इंदौर टेस्ट से पहले गंभीर ने 56 टेस्ट में 42़58 के औसत से 4046 रन बनाए थे।

Home / Uncategorized / गौतम की इंदौर टेस्ट में नहीं रही गंभीर वापसी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो