scriptWorld Cup: इलियट का लाजवाब रिकॉर्ड, दिग्गजों के बराबर आए | Grant Elliott equals World cup record of hitting fifties in semi final and final | Patrika News
Uncategorized

World Cup: इलियट का लाजवाब रिकॉर्ड, दिग्गजों के बराबर आए

ग्रांट इलियट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक जमाकर दिग्गज बल्लेबाजों के साथ अपना नाम लिखा लिया

Mar 29, 2015 / 12:26 pm

शक्ति सिंह

मेलबर्न। न्यूजीलैण्ड के बल्लेबाज ग्रांट इलियट ने रविवार को वर्ल्ड कप 2015 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक जमाकर दिग्गज बल्लेबाजों के साथ अपना नाम लिखा लिया। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में अर्धशतक लगाने वाले वे पांचवें खिलाड़ी बन गए।

उन्होंने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 84 रन बनाकर न्यूजीलैण्ड को पहली बार फाइनल में पहुंचाया था। फाइनल में उन्होंने 83 रन की पारी खेली।

इलियट से पहले इंग्लैण्ड के माइक ब्रेयरली ने 1979 वर्ल्ड कप, ऑस्ट्रेलिया के डेविड बून ने 1987, जावेद मियांदाद ने 1992, अरविंदा डी सिल्वा ने 1996 वरल्ड कप में सेमीफाइनल और फाइनल में 50 या इससे ज्यादा का स्कोर बनाया था। दिलचस्प बात है कि माइक ब्रेयरली को छोड़कर बून, मियांदाद और डी सिल्वा ने अपनी टीम को चैंपियन बनाया था। दिलचस्प होगा कि न्यूजीलैण्ड क्या कर पाती है।

Home / Uncategorized / World Cup: इलियट का लाजवाब रिकॉर्ड, दिग्गजों के बराबर आए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो