script

गुप्टिल की वो 10 गेंद जिन्होंने बदल दिया मैच का रूख

Published: Oct 21, 2016 03:07:00 pm

हाथ से निकल रहे मैच के बीच कप्तान केन विलियम्सन ने गुप्टिल को गेंद थमाने का फैसला किया और तब आया मैच का टर्निंग प्वाइंट।

guptill and latham

guptill and latham

नई दिल्ली। एक समय मैच गवां चुकी न्यूजीलैंड टीम के लिए उनका तुरूप का इक्का वही खिलाड़ी साबित हुआ जो अभी तक सीरीज का सबसे खराब बल्लेबाज रहा है। जानिए उन 10 गेदों की कहानी।

1— गुप्टिल ने अक्षर को फेंकी लेग साइड में व्हाइड गेंद

2— गुप्टिल की एक और गेंद गई लेग स्टंप से बहुत बाहर, व्हाइड

3— फुल टॉस गेंद, अक्षर ने उठाकर मारा लेकिन लांग आन पर सेंटनर ने पकड़ा कैच

4— अमित मिश्रा को एक लेग साइड में व्हाइड गेंद

5— अमित मिश्रा ने लिया एक रन

6— पांडया ने लिया एक रन

7— अमित मिश्रा ने खेली डॉट बॉल

8— अमित मिश्रा को शॉट फाइन लेग में कराया कैच

9— यादव को फेंकी गुप्टिल ने व्हाइड बॉल

10— यादव ने खेली डॉट बॉल

ऐसे में 41वां ओवर न्यूजीलैंड की जीत में टर्निंग प्वाइंट लिया। 131 वनडे मैच में गुप्टिल ने अब 5 विकेट चटका लिए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो