scriptइंग्लैंड के इस क्रिकेटर ने हार के बाद भी जीता दिल, पिता ने कहा, ‘बेटे पर है गर्व’ | Haseeb hameed makes his family proud at mohali | Patrika News

इंग्लैंड के इस क्रिकेटर ने हार के बाद भी जीता दिल, पिता ने कहा, ‘बेटे पर है गर्व’

Published: Dec 01, 2016 03:14:00 pm

Submitted by:

राहुल

मोहाली टेस्ट में हार के साथ ही इंग्लैंड टीम को एक
बड़ा झटका लगा है। लेकिन इंग्लैंड के एक युवा बल्लेबाज का जुझारूपन ने
विराट का दिल जीत लिया

Haseeb hameed makes his family proud at mohali

Haseeb hameed makes his family proud at mohali

मोहाली टेस्ट में हार के साथ ही इंग्लैंड टीम को एक बड़ा झटका लगा है। लेकिन इंग्लैंड के एक युवा बल्लेबाज का जुझारूपन ने विराट का दिल जीत लिया। 19 वर्षीय हसीब हमीद ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में टूटी उंगली के साथ करीब 3 घंटे तक बल्लेबाजी की और भारत को पारी के अंतर से जीत दर्ज नहीं करने दी। यह देख विराट ने हमीद की सराहना की।
Image result for haseeb hameed vs india
मोहाली टेस्ट की पहली पारी में हमीद तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी की गेंद पर चोटिल हो गए थे, लेकिन इसके बाद भी वह दूसरी पारी में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और नाबाद 59 रन की पारी खेली। इंग्लैंड टीम के लिए यह बड़ा झटका है, क्योंकि उन्होंने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया। साथ ही कप्तान कुक को सलामी जोड़ी की समस्याओं से भी मुक्त किया था।

विराट ने की तारीफ-

Image result for virat says about haseeb
विराट ने कहा, मैं हमीद के जुझारूपन से प्रभावित
मोहाली टेस्ट में हार के साथ ही इंग्लैंड टीम को एक बड़ा झटका लगा है। लेकिन इंग्लैंड के एक युवा बल्लेबाज का जुझारूपन ने विराट का दिल जीत लियाहुआ. इस तरह की चोट के बावजूद टीम की स्थिति को देखते हुए उनका समर्पण देखते ही बनता था। वो निश्चित रूप से भविष्य के सितारा खिलाड़ी हैं।

हमीद के साहस और जुझारूपन को इसलिए सलाम करना चाहिए क्योंकि इस गंभीर चोट के बावजूद उन्होंने सिर्फ दो दर्दनिवारक गोलियों के साथ करीब तीन घंटे (170 मिनट) तक बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने 156 गेंदों का सामना किया और 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 59 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए।

पिता को है बेटे पर गर्व-
Image result for haseeb hameed england
इंग्लैंड के युवा सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद के पिता ने बताया कि लंकशायर के इस खिलाड़ी ने कुछ साल पहले सचिन तेंदुलकर को नेट पर बल्लेबाजी करते देखा था और उसके बाद ही बल्लेबाज बनने का निर्णय किया। अपने पर्दापण मुकाबले में अश्विन के हाथों विकेट गंवाने से पहले हसीब ने 82 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली।

पिता ने कहा कि उन्हें अपने बेटे का जुझारुपन देखकर बहुत खुशी हो रही है, और उन्हें उस पर गर्व है।

दर्शक दीर्घा में बैठकर बेटे को खेलता देख उनके पिता ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘‘हर पिता की तरह मैं भी घबराया हुआ था, जब वो बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आया। लेकिन जब वो एक बार सेटल हो गया तब हम सभी उसकी पारी का आनंद ले रहे थे। ध्यान केंद्रित कर लेने की उसकी क्षमता ने उसकी मदद की। उम्मीद है कि वो आगे इस से और बेहतर प्रदर्शन करेगा।’’

Image result for haseeb hameed england
‘‘मुझे याद है जब 2004 में हम मुंबई में थे तब उसने एमआईजी क्लब में सचिन को नेट पर बल्लेबाजी करते हुए देखा था। वो काफी उत्सुक था और सचिन के बारे में मुझ से सवाल कर रहा था।’

सूरत से ताल्लुक रखने वाले हमीद सीनियर ने कहा, ‘‘मैंने उसे समझाया कि उसने दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज को देखा है और तब उसने कहा कि मैं भी बल्लेबाज बनना चाहता हूं और मैं एक दिन इंग्लैंड के लिए खेलूंगा।’’

19 साल 197 दिन की उम्र के साथ हसीब हमीद इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले युवा खिलाड़ी बने। कंट्री चैंपियनशिप डिविजन वन में लंकशायर के लिए उन्होंने 16 मुकाबलों में 49.91 की औसत से 1,198 रन बनाए, इस प्रदर्शन के बल पर उन्हें इतना बड़ा मौका मिला।

दर्शक दीर्घा में बैठकर बेटे को खेलता देख हमीद सीनियर ने टाइम्स आॅफ इंडिया से कहा, ‘‘हर पिता की तरह मैं भी घबराया हुआ था, जब वो बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आया। लेकिन जब वो एक बार सेटल हो गया तब हम सभी उसकी पारी का आनंद ले रहे थे। ध्यान केंद्रित कर लेने की उसकी क्षमता ने उसकी मदद की। उम्मीद है कि वो आगे इस से और बेहतर प्रदर्शन करेगा।’’

‘‘मुझे याद है जब 2004 में हम मुंबई में थे तब उसने एमआईजी क्लब में सचिन को नेट पर बल्लेबाजी करते हुए देखा था। वो काफी उत्सुक था और सचिन के बारे में मुझ से सवाल कर रहा था।’’

सूरत से ताल्लुक रखने वाले हमीद सीनियर ने कहा, ‘‘मैंने उसे समझाया कि उसने दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज को देखा है और तब उसने कहा कि मैं भी बल्लेबाज बनना चाहता हूं और मैं एक दिन इंग्लैंड के लिए खेलूंगा।’’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो