scriptहसन तिलकरत्ने होंगे श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच  | HASHAN WILL BE THE BETTING COACH | Patrika News

हसन तिलकरत्ने होंगे श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच 

Published: Jul 25, 2017 01:18:00 pm

Submitted by:

Kuldeep

ग्राहम फोर्ड के बाद से श्रीलंकन टीम का कोई स्थाई कोच नहीं है|

HASHAN TILAKRATNE

HASHAN TILAKRATNE

नई दिल्ली : श्रीलंका के घरेलु मैदान मैं भारत के खिलाफ शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरिज के लिए हसन तिलकरत्ने को टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है|
नियमित कोच का इस्तीफ़ा 
ग्राहम फोर्ड के बाद से श्रीलंकन टीम का कोई स्थाई कोच नहीं है| चैम्पियंस ट्रॉफी मैं खराब प्रदर्शन के ग्रैहम फोर्ड को बाद हटा दिया गया था जिसके बाद किसी को इस पद पर नियुक्त नहीं किया गया था|तिलकरत्ने पर भरोसा जताते हुए टीम के मैनेजर असंका गुरुसिंनहा ने बताया की तिलकरत्ने जिम्बाब्बे सीरिज मैं टीम के साथ जुड़े थे इस लिहाज से उनका अनुभव टीम के काम आएगा|
भारत के दौरे भर के लिए नियुक्ति 
कम से कम टेस्ट मैचों के दौरान तो तिलकरत्ने टीम के साथ रहेंगे, हो सकता है की वे भारत के साथ खेली जाने वाली पूरी सीरिज के दौरान रहें, उसके बाद कोच पद के लिए निक पेथोस से बात की जाएगी|आगे देखते हैं क्या होता है|टीम मैं कई बल्लेबाज हैं जो उनके अनुभव से सीख सकते हैं|
प्रथम श्रेणी मैं शानदार कैरियर 
पिछले हफ्ते चमिंडा वास को बॉलिंग के लिए नित्युक्त किया गया है|वास टीम के साथ भारत के श्री लंका दौरे तक साथ रहेंगे|
श्रीलंका के लिए खेलते हुए हसन ने 83 टेस्ट मैं 4545 रन बनाये हैं| लंका के पूर्व कप्तान विश्व कप विजेता टीम मैं भी शामिल थे|प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते हुए हसन ने 49.26 की औसत से 13253 रन बनाये| 

ट्रेंडिंग वीडियो