scriptविकेट बचे होते तो जीत जाते: धौनी | if we had wickets so we could win said dhoni | Patrika News
Uncategorized

विकेट बचे होते तो जीत जाते: धौनी

चौथे वनडे में न्यूजीलैंड के हाथों 19 रनों से मिली हार के बाद टीम इंडिया
के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराते
हुए कहा कि यदि कुछ विकेट बचे होते तो टीम लक्ष्य हासिल कर लेती।

Oct 27, 2016 / 11:38 am

निखिल शर्मा

India Wants to capture series at Dhoni's Home

India Vs New Zeland : Mahendra Singh Dhoni Should Be Win Series At Home Ground In Ranchi

रांची। भारत के सामने 261 रन का लक्ष्य था लेकिन उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए और आखिर में उसकी टीम 241 रन पर आउट हो गई और उसे 19 रन से हार का सामना करना पड़ा।

धौनी ने कहा कि दिल्ली में खेले गए दूसरे वनडे की तरह टीम को विकेट गंवाने का खामियाजा भुगतना पड़ा। धौनी ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यदि हमारे विकेट बचे होते तो हम 260 रन (261) का लक्ष्य हासिल कर सकते थे। यह भी दिल्ली जैसा मैच ही था जहां हमने लगातार विकेट गंवाए थे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह विकेट शाम को बल्लेबाजी करने के लिए काफी अच्छा था और मैच आगे बढ़ने के साथ धीमा होता जा रहा था। दूधिया रोशनी में नयी गेंद तब भी बल्ले पर आ रही थी लेकिन गेंद पुरानी होने के साथ बल्लेबाजी करना आसान नहीं रहा। ’’

धोनी ने अक्षर पटेल को पांचवें नंबर पर उतारा जबकि मनीष पांडे छठे और केदार जाधव सातवें नंबर पर आये. इनमें पटेल ही कुछ रन बनाने में सफल रहे. भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘बल्लेबाजी लाइनअप में पांचवें और छठे नंबर के बल्लेबाज नये हैं. उन्हें खुद ही सीखना होगा. किसी को लंबे शॉट खेलने होंगे तो किसी को पारी संवारनी होगी. एक बार जब वे 15 से 20 मैच खेल लेंगे तो उन्हें पता चल जाएगा कि क्या करना है. क्रिकेट बदल गया है, लोग बड़े शाट देखना चाहते हैं. ’’

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था और इसलिए 260 रन का स्कोर बुरा नहीं था. उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं और मुझे अपनी टीम पर गर्व है. हम साझेदारियां निभाना चाहते थे. यह आसान पिच नहीं थी. आप हमेशा बड़ा स्कोर चाहते हो लेकिन इस पिच पर 260 रन का स्कोर बुरा नहीं था. ओस नहीं पड़ी और इससे शायद हमें फायदा मिला. ’’

विलियमसन ने कहा, ‘‘एंडरसन और ल्यूक रोंकी को बाहर करना कड़ा फैसला था. हम अलग अलग तरह की पिचों पर खेल रहे हैं और इसलिए चयन प्रभावित होता है. इसके अलावा यह लंबा दौरा रहा. सीरीज 2-2 से बराबर होने से रोमांचक बन गयी है. भारत शानदार टीम है और बराबरी के साथ आखिरी मैच में उतरना रोमांचक होगा. ’’

खराब फार्म से वापसी करने वाले मार्टिन गुप्टिल को उनकी अर्धशतकीय पारी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने कहा, ‘‘यह वास्तव में बहुत अच्छा अहसास है. खुद अच्छा प्रदर्शन करना और टीम को बेहतर स्कोर तक पहुंचाना संतोषजनक रहा. हमें लग रहा था कि हमें और स्कोर बनाना चाहिए था लेकिन इस स्कोर का बचाव किया जा सकता था. हमारे गेंदबाजों की जिम्मेदारी थी कि वे इसका बचाव करें और वे इसमें सफल रहें. विराट शानदार खिलाड़ी है और उसे जल्दी आउट करना महत्वपूर्ण रहा. ’’

Home / Uncategorized / विकेट बचे होते तो जीत जाते: धौनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो