scriptटी 20 में ये कारनामा करने वाले पहले अफ्रीकी गेंदबाज बने ताहिर | Imran Tahir completes 150 wickets in T20 Cricket | Patrika News

टी 20 में ये कारनामा करने वाले पहले अफ्रीकी गेंदबाज बने ताहिर

Published: May 06, 2016 11:46:00 am

ताहिर ने ये रिकॉर्ड ये गुरुवार को दिल्ली और पुणे के बीच हुए मैच में महेन्द्र सिंह धोनी का विकेट हासिल करते हुए बनाया

Imran tahir

Imran tahir

नई दिल्ली। आईपीएल-9 में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हुए दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज इमरान ताहिर ने टी 20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। ताहिर ने टी 20 में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए है। उन्होंने ये रिकॉर्ड ये गुरुवार को दिल्ली और पुणे के बीच हुए मैच में महेन्द्र सिंह धोनी का विकेट हासिल करते हुए बनाया।

ताहिर ने ये कीर्तिमान अपने 126वें मैच में बनाया। इस दौरान उनका औसत 20.06 और इकॉनोमी 6.80 रन प्रति ओवर रही। बता दें कि ताहिर से पहले कोई भी अफ्रीकी गेंदबाज ये कारनामा नहीं कर पाया है। ताहिर दक्षिण अफ्रीका के इकलौते ऐसे गेंदबाज है जिन्होंने टी 20 क्रिकेट में 150 विकेटों का आंकडा छूआ है।

पुणे के खिलाफ मैच से पहले इमरान ताहिर के नाम 125 टी 20 मैंचों में 148 विकेट थे। गुरुवार को हुए मैच में ताहिर ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ चार ओवर गेंदबाजी की। जिसमें 26 रन खर्च करते हुए 2 विकेट हासिल किए। हालांकि मैच में वे अपनी टीम को जीत दिलाने नाकामयाब रहे। इस मैच में दिल्ली की टीम को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो