scriptजेनिंग्स के रिकॉर्ड डेव्यू शतक के बाद अश्विन का जलवा | India Vs England : After Keaton Jennings Record Debut Ton, Ashwin Made His Show | Patrika News
Uncategorized

जेनिंग्स के रिकॉर्ड डेव्यू शतक के बाद अश्विन का जलवा

24 वर्षीय जेनिंग्स ने 219 गेंदों पर 112 रन की शानदार पारी में 13 चौके
लगाते हुए इंग्लैंड के लिए डेब्यू मैच में शतक बनाने वाला 19वां खिलाड़ी
बनने का श्रेय हासिल किया। इसके बाद भारत के खतरनाक ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने लगातार झटके देकर
गुरुवार को चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी टीम की वापसी करा दी।

Dec 08, 2016 / 08:28 pm

Kuldeep

ashwin vs keaton jennings

India Vs England : After Keaton Jennings Record Debut Ton, Ashwin Made His Show

मुंबई। युवा बल्लेबाज कीटन जेनिंग्स (112) के पदार्पण मैच में शतक बनाकर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाने के बाद भारत के खतरनाक ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने लगातार झटके देकर गुरुवार को चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी टीम की वापसी करा दी। पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने पांच विकेट पर 288 रन बनाए।

इससे पहले 24 वर्षीय जेनिंग्स ने 219 गेंदों पर 112 रन की शानदार पारी में 13 चौके लगाते हुए इंग्लैंड के लिए डेब्यू मैच में शतक बनाने वाला 19वां खिलाड़ी बनने का श्रेय हासिल किया। जेनिंग्स ने कप्तान एलेस्टेयर कुक (46) के साथ ओपनिंग साझेदारी में 99 रन, जो रूट (21) के साथ दूसरे विकेट के लिए 37 रन और मोइन अली(50) के साथ तीसरे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की। हालांकि इस जलवे को अश्विन ने रूट, अली, जेनिंग्स और जॉनी बेयरस्टो के विकेट झटककर हल्का कर दिया। कुक का विकेट लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने लिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एलेस्टेयर कुक और कीटन जेनिंग्स ने सधी हुई शुरुआत की। हालांकि जेनिंग्स भाग्यशाली रहे, जब 0 के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार की अचानक उछली गेंद पर उनका कैच भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास गया, लेकिन वह शानदार प्रयास के बावजूद इसे पकड़ नहीं पाए। कुक को जडेजा ने विकेटकीपर पार्थिव पटेल के हाथों स्टम्प कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद अश्विन ने खतरनाक जो रूट को स्लिप में कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच कराया।

इसके बावजूद इंग्लैंड एक समय दो विकेट पर 230 रन की बेहद मजबूत स्थिति में था, लेकिन अश्विन ने 71वें ओवर की दूसरी गेंद पर अली को मिड विकेट पर करूण नायर के हाथों लपकवाकर वापस लौटाया। इसके बाद चौथी गेंद पर शतकधारी जेनिंग्स को अश्विन ने पुजारा के हाथों डीप गली में कैच कराया। पुजारा ने नीचा कैच लपका। जेनिंग्स ने अपने 50 रन 89 गेंदों में और 100 रन 186 गेंदों में पूरे किए।

अश्विन ने फिर 81वें ओवर में बेयरस्टो का विकेट भी लिया। पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय बेन स्टोक्स 84 गेंदों में 25 रन बनाकर और जोस बटलर 37 गेंदों में 18 रन बनाकर क्रीज पर थे। अश्विन ने 30 ओवर में 75 रन पर चार विकेट लिए, जबकि जडेजा ने 21 ओवर में 60 रन पर एक विकेट लिया।

ये भी बने रिकॉर्ड
  • 01 नंबर का डेव्यू स्कोर है जेनिंग्स के 112 रन वानखेड़े मैदान पर किसी बल्लेबाज का
  • 88 रन का पिछला रिकॉर्ड ओवेस शाह के नाम पर था, जो उसने 2006 में बनाया था
  • 05वें इंग्लिश बल्लेबाज हैं जेनिंग्स 2006 से जिसने 50+ के स्कोर से डेव्यू किया। अन्य चार एलेस्टेयर कुक, ओवेस शाह, जो रूट, हसीब हमीद हैं
  • 06 छठी ओपनिंग जोड़ी है कुक और जेनिंग्स की 2016 में इंग्लैंड के लिए शुरुआत करने वाली
  • 05 से ज्यादा ओपनिंग जोड़ी एक साल में आखिरी बार इंग्लैंड ने 1995 में टेस्ट क्रिकेट में उतारी थी
  • 05 ओपनिंग जोड़ी 2015 में खेली थी इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में
  • 01 पहली बार भारत घरेलू धरती पर मुंबई के किसी खिलाड़ी के बिना टेस्ट मैच खेलने उतरा
  • 08 वां इंग्लिश ओपनर है जेनिंग्स, शतक से टेस्ट डेव्यू करने वाला। 50 साल में सिर्फ तीसरा
  • 09वां इंग्लिश खिलाड़ी है जेनिंग्स, विदेशी धरती पर शतकीय डेव्यू करने वाला। भारत में सिर्फ तीसरा
  • 2009 में अंतिम बार जोनाथन ट्रॉट ने इंग्लैंड के लिए शतक से टेस्ट डेव्यू किया था
  • 112 रन किसी भी ओपनर का बेस्ट डेव्यू स्कोर है भारत के खिलाफ, 107 रन का पिछला रिकॉर्ड गोर्डन ग्रीनिज का था
  • 04 ओपनर हैं जेनिंग्स भारत के खिलाफ शतकीय डेव्यू करने वाले। कुक (104*)व अल्वीरो पीटरसन (100) बाकी दो ओपनर हैं
  • 06 बल्लेबाजों ने 2006 से भारत में शतक से टेस्ट डेव्यू किया है। यह किसी भी देश के लिए रिकॉर्ड है
  • 51 विकेट अश्विन टेस्ट के पहले दिन चटका चुके हैं। उनसे आगे सिर्फ स्टुअर्ट ब्रॉड (65) व जेम्स एंडरसन (61) हैं
  • 22 विकेट वानखेड़े में 4 टेस्ट में ले चुके हैं अश्विन। उनका रिकॉर्ड फिरोजशाह कोटला में 3 टेस्ट में 23 विकेट है

Home / Uncategorized / जेनिंग्स के रिकॉर्ड डेव्यू शतक के बाद अश्विन का जलवा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो