script

2 शतक, 3 अर्द्धशतक और 66 विकेट, अश्विन अब संपूर्ण खिलाड़ी हैं

Published: Nov 18, 2016 03:03:00 pm

पिछले 12 महीने में लगभग 42 के औसत से 2 शतक, 3 अर्द्धशतक समेत 544 रन और 19.53 के औसत से 8 बार पारी में 5 विकेट व 3 बार मैच में 10 विकेट समेत कुल 66 विकेट के साथ 4 बार मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड भी, अपनेआप दिखा देते हैं कि भारतीय क्रिकेट में इस समय किस खिलाड़ी का प्रदर्शन सबसे ज्यादा स्थायित्व भरा है।

ravichandran ashwin

Ashwin a perfect allrounder

कुलदीप पंवार
नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी याद कीजिए या फिर विशाखापत्तनम में चल रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में शुक्रवार का दिन। दोनों बार भारतीय टीम संकट में थी और रविचंद्रन अश्विन विकेट पर थे। दोनों बार अश्विन के बल्ले से अर्धशतक निकले और टीम इंडिया एक मजबूत स्थिति मेें पहुंच गई। यह तो हुई बल्ले से बात। 

गेंद से भी देखें तो चाहे वेस्टइंडीज में किंग्सटन और एंटिगुआ टेस्ट हों या न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली क्लीन स्वीप सीरीज। कुछ ऐसा कहा जाए कि भारतीय गेंदबाजी का मतलब ही रविचंद्रन अश्विन हो गए हैं तो शायद ही कोई इनकार करेगा। बात आंकड़ों में ही की जाए तो पिछले 12 महीने में लगभग 42 के औसत से 2 शतक, 3 अर्द्धशतक समेत 544 रन और 19.53 के औसत से 8 बार पारी में 5 विकेट व 3 बार मैच में 10 विकेट समेत कुल 66 विकेट के साथ 4 बार मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड भी, अपनेआप दिखा देते हैं कि भारतीय क्रिकेट में इस समय किस खिलाड़ी का प्रदर्शन सबसे ज्यादा स्थायित्व भरा है। ऐसे में यदि ये कहा जाए कि अश्विन अब टीम के सबसे संपूर्ण खिलाड़ी हैं तो शायद ही अतिश्योक्ति होगी।

पिछले 12 महीने में अश्विन
बल्लेबाजी में
मैच रन उच्चतम बैटिंग औसत स्ट्राइक रेट 100 50
कुल रिकॉर्ड 41 1670 124 34.79 55.29 04 08
12 महीने में 11 544 118 41.84 45.33 02 03

विकेट बेस्ट बॉलिंग औसत विकेट 10 विकेट
कुल रिकॉर्ड 223 7/59 24.99 21 06
12 महीने में 66 7/59 19.53 08 03

बल्लेबाज की तरह चारों तरफ स्ट्रोक
विशाखापत्तनम में भारतीय पारी का 91वां ओवर देखिए। जेम्स एंडरसन यह ओवर फेंक रहे थे और जिस तरह की स्विंग गेंदबाजी वह करते हैं, उसमें फ्रंटफुट पर आकर कवर ड्राइव करना बहुत परफेक्शन की ही बात होती है। लेकिन इस ओवर की तीसरी गेंद पर जिस तरह अश्विन ने फुल लेंग्थ पर आउट स्विंग होती गेंद को पैर आगे निकालकर कवर्स और मिड ऑफ के बीच से बिल्कुल जमीन से सटा हुआ ड्राइव करते हुए चौका लगाया तो शायद ही किताबी शॉट पर यकीन करने वाला कोई भी विशेषज्ञ उसमें कमी निकाल पाया होगा। गेंद पर 58 रन बनाने वाले अश्विन ने मैदान में चारों तरफ किसी संपूर्ण बल्लेबाज की ही तरह शॉट लगाए। उनकी पारी में 34 रन ऑफ साइड में और 24 रन लेग साइड में आना भी बताता है कि किस तरह एक परफेक्ट बल्लेबाज की ही तरह खेलते हैं अश्विन।

विशेषज्ञ बल्लेबाज की तरह ‘वी’ में खेलते हैं स्ट्रोक
अश्विन की पारी सबसे खास बात देखा जाए तो वह है उनका किसी विशेषज्ञ बल्लेबाज की तरह वी यानि कवर्स, मिड ऑफ, मिड ऑन और मिड विकेट के बीच में स्ट्रोक्स खेलते हैं। विशाखापत्तनम की उनकी 58 रन की पारी की ही बात करें तो उन्होंने 22 गेंद इन चारों एरिया में खेली, जिस पर कवर्स में 2 चौकों से 10 गेंद में 16 रन, मिडऑफ पर 1 गेंद में 2 रन, मिड ऑन पर 6 गेंद में 6 रन और 5 गेंद में 8 रन समेत कुल 32 रन उनके खाते में आए यानि उनके लगभग 60 प्रतिशत रन ‘वी’ में बल्लेबाजी करते हुए आए, जो उनके एक संपूर्ण बल्लेबाज बनाते हैं।

सर्वकालिक ऑलराउंडरों में भी ऊपर
अश्विन का रिकॉर्ड सिर्फ उन्हें टीम इंडिया के वर्तमान समय में ही सर्वश्रेेष्ठ साबित नहीं करता है बल्कि विश्व स्तर पर सर्वकालिक महान ऑलराउंडरों में एक कैटेगरी में वह शीर्ष-3 में खड़े दिखाई देते हैं, जो उनकी श्रेष्ठता को खुद ही साबित करता है। किसी खिलाड़ी के एक विशेष समय में 15 टेस्ट मैचों में 500 से ज्यादा रन बनाने और साथ में 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अश्विन पाकिस्तान के महान ऑलराउंडर इमरान खान, ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वार्न के बाद तीसरे नंबर पर आते हैं।

गोल्डन पीरियड में बेस्ट ऑलराउंडर
(लगातार 15 टेस्ट के पीरियड में 500+रन व 100+विकेट)
ऑलराउंडर पीरियड रन बैटिंग औसत विकेट बॉलिंग औसत
इमरान खान दिसंबर-80-जनवरी-83 628 44.86 102 14.56
शेन वार्न नवंबर-2001-मार्च-04 517 24.62 100 21.28
आर. अश्विन जून-15-अक्टूबर-16 503 29.58 101 16.77
(अश्विन का रिकॉर्ड इंग्लैंड से सीरीज शुरू होने से पहले तक)

कपिल देव के जूते में फिट होने को तैयार
भारतीय ऑलराउंडरों की बात जब भी की जाएगी तो शायद ही कपिल देव से ऊपर विशेषज्ञ किसी का नाम लेंगे, लेकिन अश्विन का रिकॉर्ड बताता है कि वह उनके ‘जूते’ में फिट होने को पूरी तरह तैयार हैं। जिस तरह कपिल ढहती हुई भारतीय बल्लेबाजी को संभालतेे थे और तेज गेंदबाजी में सालों तक अकेले दम पर भारतीय टीम की जिम्मेदारी ढोते रहे, ठीक उसी तरह अश्विन की ऑलराउंड भूमिका इस समय भारतीय टीम में आसानी से महसूस की जा सकती है। आंकड़े भी बतातेे हैं कि अश्विन कई मायनों में कपिल से भी ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और ऐसा ही रहा तो जल्द ही वह कपिल के सभी रिकॉड्र्स से आगे भी निकल जाएंगे।

ऑलराउंड रिकॉर्ड में तुलना
खिलाड़ी मैच रन उच्चतम बैटिंग औसत 100 विकेट बेस्ट बॉलिंग औसत 5 विकेट
कपिल देव 131 5248 163 31.05 08 434 9/83 29.64 23
अश्विन 41 1670 124 34.79 04 223 7/59 24.99 21

ट्रेंडिंग वीडियो