scriptरांची में टूटने को तैयार ये रिकॉर्ड | india vs new zealand: many records will break in 4th odi | Patrika News
Uncategorized

रांची में टूटने को तैयार ये रिकॉर्ड

रांची वनडे मैच शुरू हो चुका है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां होने वाले इस मुकाबले में कई रिकार्ड धराशायी हो जाएंगें। तो आइए एक बार नजर डालते हैं इन रिकार्ड पर।

Oct 26, 2016 / 02:09 pm

निखिल शर्मा

Team India

Team India

नई दिल्ली। कई ऐसे रिकार्ड हैं जो इस रांची वनडे में टूट जाएंगे। देखते हैं क्या खास है इस वनडे में।

ओवरऑल रन
– 67 रन बनाने पर विराट कोहली (14 मैच में 781 रन) पीछे छोड़ देंगे अजय जडेजा (28 मैच में 828 रन) और क्रिस केनर्स (32 मैच में 838 रन) को पछाड़ देंगे
– 08वें नंबर पर भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में आ जाएंगे कोहली ये 67 रन बनाने के साथ
– ०1 चौका लगाते ही विराट कोहली वनडे में 700वां चौका पूरा कर लेंगे

सबसे ज्यादा सीरीज रन
– 81 रन बनाने पर विराट कोहली (फिलहाल 3 मैच में 248 रन) भारत-न्यूजीलैंड के बीच सबसे ज्यादा रन वाले भारतीय बल्लेबाज हो जाएंगे
– 329 रन का भारतीय रिकॉर्ड गौतम गंभीर ने 2010-11 में 5 वनडे में और 361 रन का ओवरऑल रिकॉर्ड केन विलियम्सन ने 5 वनडे में 2013-14 में बनाया था

50+ स्कोर का रिकॉर्ड
– 08 बार 50प्लस स्कोर दोनों देशों के मैचों में बना चुके कोहली एक और पारी से विरेंदर सहवाग, सौरव गांगुली और स्टीफन फ्लेमिंग के साथ कुल तीसरे नंबर पर आ जाएंगे
– 13 बार 50 प्लस के स्कोर का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है और 10 बार 50प्लस की पारी खेलकर नाथन एस्टल दूसरे नंबर पर

सबसे ज्यादा शतक
– 03 शतक वाले कोहली केनर्स व सौरव गांगुली संग हैं संयुक्त तीसरे
– 01 शतक और बनाने पर वह सहवाग (6 शतक) व सचिन-नाथन एस्टल (5-5 शतक) के बाद अकेले तीसरे नंबर पर – आ जाएंगे

Home / Uncategorized / रांची में टूटने को तैयार ये रिकॉर्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो