scriptपहला टी-20: अपने ही देश में क्यों हारी टीम इंडिया, जानिए हार के कारण | India vs Sri lanka: 5 reasons why India lost the first T20 | Patrika News
Uncategorized

पहला टी-20: अपने ही देश में क्यों हारी टीम इंडिया, जानिए हार के कारण

श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। जानिए टीम इंडिया के हार के बड़े कारण…

Feb 10, 2016 / 11:54 am

भूप सिंह

Team India

Team India

नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया 5 विकेट हार गई। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर टी-20 सीरीज में 3-0 से हराया था। क्यों श्रीलंका के सामने टीम इंडिया की मजबूत बैटिंग अपने देश में धराशाही हो गई। क्या टीम इंडिया ने कम एक्सपीरियंस वाली श्रीलंका को हलके में लिया। क्या रहे टीम इंडिया की हार के कारण जानिए…

जानिए क्या रहे बाकी हार के कारण-
-ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की जीत का बड़ा कारण टॉप ऑर्डर की शानदार बैटिंग थी, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ मैच यह देखने को नहीं मिला।
-ओपनर्स का जल्दी आउट होना।
-विराट कोहली की जगह खेल रहे अजिंक्या रहाणे सिर्फ 4 रन ही बना सके।
-रैना, युवराज और धोनी ने भी एक जैसी गलती की।

मैच में क्या कुछ हुआ
-पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। टीम इंडिया ने 51 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे।
-श्रीलंका ने 102 रन के टारगेट को केवल 18.5 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
-चांडीमल ने 36 और कपुगेदरा ने 25 रन बनाए।
-नेहरा, अश्विन ने मैच में दो-दो विकेट लिए। पर वे श्रीलंकाई बैट्समैन को नहीं लक्ष्य तक पहुंचने से नहीं रोक सके।

क्या रहे हार के बड़े कारण
-श्रीलंका के युवा खिलाडिय़ों को कमजोर समझना पड़ा भारी।
-कैच छोड़कर गंवाए मौके।
-पिच के मिजाज को नहीं समझ सके।
-टॉस का था अहम रॉल।

रैंकिंग बचाने के लिए भारत के लिए बाकी दोनों मैच अहम
-टी-20 रैंकिंग में टॉप पर बन रहने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में दोनों मैच जीतने होंगे।
-टीम इंडिया बाकी दोनों मैचों में से अगर एक भी मैच हारती है तो रैंकिंग टॉप से 7 हो जाएगी।
-अगर भारत सीरीज 3-0 से हारता हैं तो श्रीलंका टॉप पर पहुंच जाएगा।

Home / Uncategorized / पहला टी-20: अपने ही देश में क्यों हारी टीम इंडिया, जानिए हार के कारण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो