scriptWC 2015: अगर न्यूजीलैण्ड जीता तो मिलेगा ज्यादा पैसा | New Zealand will win extra Prize Money if they win the World Cup 2015 | Patrika News

WC 2015: अगर न्यूजीलैण्ड जीता तो मिलेगा ज्यादा पैसा

Published: Mar 29, 2015 08:46:00 am

टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को 26.66 करोड़ रूपये मिलेंगे, अगर न्यूजीलैण्ड जीता तो 28.52 करोड़ रूपये मिलेंगे 

वर्ल्ड कप 2015 का फाइनल मुकाबला अगर न्यूजीलैण्ड ने जीत लिया तो उसके खिलाड़ी मालामाल होने वाले हैं। कीवी टीम को यह खिताब मिलने पर सबसे ज्यादा प्राइज मनी मिलेगी। जबकि खिताब ऑस्ट्रेलिया के पाले में जाता है तो उसे निश्चित रकम ही मिलेगी। न्यूजीलैण्ड को वर्ल्ड कप जीतने पर 28.52 करोड़ रूपये और ऑस्ट्रेलिया के जीतने पर उसे केवल 26.66 करोड़ रूपये मिलेंगे।

टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को 4.3 मिलियन डॉलर यानि 26.66 करोड़ रूपये मिलेंगे। अगर यह खिताब न्यूजीलैण्ड की टीम ने जीता तो उन्हें 28.52 करोड़ रूपये मिलेंगे और यह होगा एक भी मैच न हारने के कारण। आईसीसी ने टूर्नामेंट से पहले प्राइज मनी की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी थी। इसमें बताया गया था कि टूर्नामेंट में एक भी मैच हारे बिना खिताब जीतने वाली टीम को ज्यादा प्राइज मनी दी जाएगी।

29 मार्च को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में हारने वाली टीम को 20 लाख डॉलर मिलेंगे जबकि सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 6.92 लाख डॉलर मिलेंगे। क्वार्टर फाइनल से बाहर होने वाली टीम को 3.46 लाख डॉलर मिलेंगे। ग्रुप मैच से बाहर होने वाली टीम को 40 हजार डॉलर दिए जाएंगे। इस बार की प्राइज मनी 11.5 मिलियन डॉलर है जो कि 2011 वर्ल्ड कप की तुलना में 20 प्रतिशत ज्यादा है। 2011 में 6.2 मिलियन डॉलर की प्राइज मनी थी। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो