scriptपुरानी बॉल से बॉलिंग करना नहीं जानते भारतीय तेज गेंदबाज : अख्तर | Indian pacers don't know how to ball with old ball : Shoaib Akhtar | Patrika News

पुरानी बॉल से बॉलिंग करना नहीं जानते भारतीय तेज गेंदबाज : अख्तर

Published: Feb 04, 2016 03:29:00 pm

‘गेंदबाजी की बारीकियां सीखने के लिए भारतीय गेंदबाजों को वसीम अकरम और वकार यूनिस के साथ 6 सप्ताह बिताने चाहिए’

shoaib akhtar

shoaib akhtar

मुंबई। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी शोएब अख्तर का कहना है कि भारतीय पेसर्स को पुरानी गेंद से गेंदबाजी करना नहीं आता ना ही वे रिवर्स करा सकते हैं। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में रावलपिंडी एक्सप्रेस ने भारतीय गेंदबाजी की खामियां गिनाईं। अख्तर ने कहा कि नए नियम तेज गेंदबाजों के लिए चुनौती हैं।

पूर्व गेंदबाज जहीर खान की तारीफ करते हुए अख्तर ने कहा कि वह एकमात्र तेज गेंदबाज थे जिन्हें पुरानी गेंद से गेंदबाजी करना आता है। अख्तर ने आशीष नेहरा की वापसी की भी तारीफ की। अख्तर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की गेंदबाजी की बारीकियां सीखने के लिए भारतीय गेंदबाजों को वसीम अकरम और वकार यूनिस के साथ 6 सप्ताह बिताने चाहिए।

अख्तर ने भारत-पाक क्रिकेट सीरीज की वकालत करते हुए कहा कि इससे दोनों देशों के क्रिकेट में निखार आता है और दोनों देशों की टीम इस सरीज के माध्यम से चुनौतियों का बेहतर तरीके से सामना करती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो