scriptआईपीएल : विराट कोहली पर लग सकता है एक मैच का बैन | IPL 9 : Kohli may face one match ban | Patrika News

आईपीएल : विराट कोहली पर लग सकता है एक मैच का बैन

Published: May 05, 2016 09:16:00 pm

दिल्ली के दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली दो बार इस संदर्भ में जुर्माना भर चुके हैं

virat kohli

virat kohli

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली पर एक मैच का बैन लग सकता है अगर उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग-9 के (आईपीएल-9) अगले मैच में तय समय में अपने पूरे ओवर नहीं डाल पाती है तो। सात मैचों में से महज दो में ही अब तक जीत दर्ज कर पाई आरसीबी को टूर्नामेंट में वापसी करने के साथ साथ तय समय में अपने ओवर भी फेंकने होंगे।

अगर आरसीबी तय समय में पूरे ओवर नहीं फेंक पाती है तो इसकी गाज उसके कप्तान कोहली पर गिरेगी जो पहले ही इस मामले में दो बार जुर्माना भर चुके हैं। दिल्ली के दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली दो बार इस संदर्भ में 12 और 24 लाख रुपयों का जुर्माना भर चुके हैं। तीसरी बार आरसीबी यह गलती दोहराती है तो कोहली को न सिर्फ 30 लाख रुपए का जुर्माना देना पड़ेगा, बल्कि एक मैच के लिए भी बाहर बैठना पड़ सकता है।

आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के मुताबिक, अगर गेंदबाजी टीम का कप्तान धीमी ओवर गति का दोषी पाया जाता है तो उसपर न केवल 50 हजार डॉलर का जुर्माना लगेगा, बल्कि उसे एक मैच के लिए बाहर बैठना पड़ सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो