script

बाजार का औजार तो नहीं बन जायेगी मिताली एंड कम्पनी 

Published: Jul 26, 2017 04:29:00 pm

महिला क्रिकेट की तुलना पुरुष क्रिकेट से करने पर भारत पाकिस्तान मैच में प्रचार का रेट 1.2 करोड़ था|कम्पनियों द्वारा प्रचार के लिए खर्च किये जाने वाले की तुलना की जाये तो पुरुष क्रिकेट के मुकाबले महिला क्रिकेट को अभी लम्बा रास्ता तय करना है

MITHALI RAJ

MITHALI RAJ

नई दिल्ली : महिलाओं का विश्वकप मैं पहुंचना सबके लिए खुशियाँ लेकर आया|फाइनल मुकाबले मैं भारत भले ही हार गया हो लेकिन महिलाओं पर दांव लगाकर बाजार जीत गया|विश्वकप स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने भारत के मैचों का प्रसारण कर लघभग 3 करोड़ का मुनाफा कमाया|
मीडिया उद्योग के सूत्रों के अनुसार टीवी पर 30 सेकेण्ड के एड के लिए दस हजार रूपये की कीमत रखी गयी थी|जबकि भारत के मैचों के लिए कीमत बढ़कर 15हजार थी|महिला क्रिकेट की तुलना पुरुष क्रिकेट से करने पर भारत पाकिस्तान मैच में प्रचार का रेट 1.2 करोड़ था|कम्पनियों द्वारा प्रचार के लिए खर्च किये जाने वाले की तुलना की जाये तो पुरुष क्रिकेट के मुकाबले महिला क्रिकेट को अभी लम्बा रास्ता तय करना है|
स्टार टीवी के उपनिदेशक दिनेश व्यास ने बताया की बड़ी कम्पनियां प्रचार के लिए हर दांव खेलने के लिए तैयार हैं, उन्हें बस मौके कि तलाश रहती है|जहां भी प्रचार का मौका मिलता है वे अपने संसाधन खर्च करती हैं|ऐसे मैं जब कोई पैसे लिए बैठा हो तो हमारे लिए भी मौका होता है कि हम भी पैसा कमायें, आखिर हम भी यहां व्यापर के लिए ही हैं|टीम के सेमीफाईनल मैं पहुँचने ने वो मौका दिया जिसको सबने भुनाया|
सेमसंग,विवो ,निसान ,मारुती नक्सा सियाज़ ,और हीरो मोटर्स टीवी पर प्रचार के बड़े खिलाडी हैं जो हर मौके भुनाना चाहते हैं|निसान डटसन ने भी इस बार खूब प्रचार किया|महिला क्रिकेट की बढती लोकप्रियेता बाजार के लिए नये दरवाजे खोलने वाला है|महिला मैच के दौरान टीवी पर महिलाओं से जुड़े उत्पादों को ज्यादा दिखाया जाता है ताकि नये ग्राहक बनाये जा सकें|प्रचार कम्पनियां भी आगे की स्थिति पर विचार करने लगी हैं हो सकता है कि आने वाले समय मैं कम्पनियां इनके टूर्नामेंट को प्रायोजित करने लगें|
बाईंग मीडिया के डायरेक्टर के श्रीनिवास ने बताया कि महिला विश्वकप मैं महिलाओं से जुड़े टीवी पर कई एड ऐसे देखे गए जिनको खेल के दौरान कभी नहीं किया गया|बाजार के लिए अक और दरवाजा खुलता दिखाई दे रहा है|व्यास ने प्रचार के तरीके पर बात करते हुए बताया कि मैं अपने उत्पाद के प्रचार के लिए महिला टीम को पसंद करूँगा बजाय कि किसी बड़े टूर्नामेंट के, बाजार का ये हाल महिला क्रिकेट मैं आई दिलचस्पी को लेकर है|
प्रो कब्बडी लीग का उदाहरण लिया जा सकता है, प्रचार के लिए यही तरीका महिला क्रिकेट पर भी लागु होता है|हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ने प्रचार के लिए एक और प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया है| भारत इंग्लैण्ड मैच के दौरान हॉटस्टार पर दर्शकों की संख्या 1.9 मिलियन थी जो महिला क्रिकेट की लोकप्रियेता को बताने के लिए काफी है|

ट्रेंडिंग वीडियो