scriptइंग्लैण्ड के जेम्स एंडरसन ने 400वां विकेट लेकर रचा इतिहास | James Anderson completes 400 test wicket | Patrika News
Uncategorized

इंग्लैण्ड के जेम्स एंडरसन ने 400वां विकेट लेकर रचा इतिहास

जेम्स एंडरसन ने शुक्रवार को न्यूजीलैण्ड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मार्टिन गुप्टिल को आउट करते ही इतिहास रच दिया

May 30, 2015 / 09:20 am

शक्ति सिंह

james anderson

james anderson

हेडिंग्ले। इंग्लैण्ड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने शुक्रवार को न्यूजीलैण्ड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मार्टिन गुप्टिल को आउट करते ही इतिहास रच दिया। एंडरसन ने गुप्टिल का विकेट लेते ही टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट पूरे कर लिए, ऎसा करने वाले वे इंग्लैण्ड के पहले गेंदबाज बन गए। उनसे पहले इंग्लैण्ड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट इयान बॉथम(383) ने लिए थे।

टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले एंडरसन दुनिया के 12वें गेंदबाज और आठवे तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने 104वें टेस्ट मैच में यह उपलब्घि हासिल की। इसके बाद उन्होंने केन विलियम्सन को चलता कर अपने विकेटों की संख्या 401 कर दी। तीन विकेट और लेते ही वे वेस्ट इंडीज के धाकड़ गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस को पीछे छोड़ देंगे।

वैसे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है। मुरली ने 800 विकेट लिए हैं, उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन(708), भारत के अनिल कुम्बले(619), ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्राथ( 563), वेस्ट इंडीज के कर्टनी वॉल्श(519), भारत के कपिल देव(434), न्यूजीलैण्ड के रिचर्ड हैडली(431), दक्षिण अफ्रीका के शॉन पोलक (421), पाकिस्तान के वसीम अकरम (414), भारत के हरभजन सिंह (413) हैं।

Home / Uncategorized / इंग्लैण्ड के जेम्स एंडरसन ने 400वां विकेट लेकर रचा इतिहास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो