scriptपहले टेस्ट में खलेगी एंडरसन की गैर मौजूदगी- ब्रॉड | James Anderson Will Be Missed In The First Test Match Against Pakistan Says Stuart Broad | Patrika News

पहले टेस्ट में खलेगी एंडरसन की गैर मौजूदगी- ब्रॉड

Published: Jul 14, 2016 01:15:00 pm

Submitted by:

Abhishek Tiwari

ब्रॉड ने कहा  कि एंडरसन कंधे की चोट से जूझ रहे हैं और मुझे लगता है कि
चयनकर्ता उन्हें टीम में शामिल कर किसी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना चाहते
होंगे। वे उन्हें दूसरे टेस्ट से पहले पूरी तरह फिट देखना चाहते होंगे

James Anderson

James Anderson

लॉर्डस। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए जेम्स एंडरसन को टीम में शामिल नहीं करने के फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा है कि टीम को उनकी गैर मौजूदगी खलेगी। ब्रॉड ने कहा कि कि मैं चाहता था कि एंडरसन को 13 सदस्यीय टीम में रखा जाए। इस स्थिति में आप उन्हें गेंदबाजों के साथ काम करते हुए देख पाते और संभव होता तो उन्हें इस मैच की
अंतिम एकादश में शामिल करते। मैंने उन्हें पिछले सप्ताह देखा था और वे मुझे ठीक लगे थे। उन्हें भी पहले टेस्ट के लिए टीम में चुने जाने का विश्वास था। टीम में नहीं चुने जाने पर उन्हें निराशा अवश्य हुई होगी। ब्रॉड ने कहा कि एंडरसन कंधे की चोट से जूझ रहे हैं और मुझे लगता है कि चयनकर्ता उन्हें टीम में शामिल कर किसी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना चाहते होंगे। वे उन्हें दूसरे टेस्ट से पहले पूरी तरह फिट देखना चाहते होंगे। 454 टेस्ट विकेट ले चुके एंडरसन को इंग्लैंड के चयनकर्ताओं ने गुरुवार से शुरू होने जा रहे पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल नहीं किया है। एंडरसन की अनुपस्थिति में टोबी रोलैंड-जोंस या जेक बॉल में से किसी को टेस्ट पदार्पण करने का मौका मिल सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो