scriptबारिश ने फेरा पाक की उम्मीदों पर पानी, जेसन ने इंग्लैंड को दिलाई जीत | Jason Roy guides England to victory over Pakistan by 44 runs | Patrika News

बारिश ने फेरा पाक की उम्मीदों पर पानी, जेसन ने इंग्लैंड को दिलाई जीत

Published: Aug 25, 2016 02:50:00 pm

जेसन रॉय ने 65 रन की अहम पारी खेली और इंग्लैंड को 44 रन से जीत दिलाई

Jason Roy

Jason Roy

साउथम्पटन। वर्षा बाधित मैच में इंग्लैंड के जेसन रॉय की तेजतर्रार पारी ने पाकिस्तान की उम्मीदों को धो डाला। रॉय ने इंग्लैंड को डकवर्थ लुइस मैथड से वनडे में 44 रन से जीत दिलाई। इंग्लैंड के लिए ओपन करने उतरे रॉय ने तेजी से 65 रन जोड़े जिससे इंग्लैंड बुधवार को जीत के शुरुआती 261 रन के लक्ष्य की ओर बढ़ा, लेकिन बारिश के कारण तीसरी और अंतिम बाधा के बाद अंपायरों ने इस डे-नाइट मैच को आगे नहीं खेलने का फैसला किया और तब इंग्लैंड को जीत के लिए 34.3 ओवर में 151 रन चाहिए थे और उसने इतने ओवर में 194 रन बना लिए थे।

रॉय और जो रूट (61) के साथ दूसरे विकेट के लिए 14 ओवर में 89 रन की भागीदारी निभाकर इंग्लैंड को जीत के करीब पहुंचाया। रॉय ने 56 गेंद में छह चौके और एक छक्के से 65 रन बनाए जबकि रूट ने 72 गेंद का सामना कर अपनी पारी में छह चौके जड़े। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन नाबाद 33 और बेन स्टोक्स नाबाद 15 रन बनाकर क्रीज पर थे।

इससे पहले पाकिस्तान ने टास जीतकर छह विकेट पर 260 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया, जिसमें कप्तान अजहर अली 82 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। सरफराज अहमद ने 55 और बाबर आजम ने 40 रन बनाए। पाकिस्तानी टीम 35 ओवर के बाद 173 रन पर तीन विकेट गंवाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन तभी उसने अजहर का विकेट गंवा दिया। इसके बाद बारिश से खेल रुक गया और उनकी रन बनाने की लय टूट गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो