scriptमियांदाद की PCB को सलाह, भारत का भरोसा मत करो | Javed Miandad says, India not trustworthy | Patrika News
Uncategorized

मियांदाद की PCB को सलाह, भारत का भरोसा मत करो

उन्होंने कहाकि, अगर भारत हमारे साथ श्रीलंका में खेलने से मना कर दे तो मुझे हैरानी नहीं होगी।

Dec 01, 2015 / 01:42 pm

शक्ति सिंह

javed miandad

javed miandad

कराची। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद का कहना है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड(बीसीसीआई) विश्वास के लायक नहीं है। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरिज को लेकर बीसीसीआई के वादे के बारे में यह बयान दिया। उन्होंने कहाकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दिसंबर की सीरिज को लेकर भारत के साथ पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए।

मियांदाद ने कहाकि भारतीय बोर्ड पर अपने वादे पर बने रहने का विश्वास नहीं किया जा सकता है। मेरा कहना है कि चीजों के पीछे मत दौड़ो और भारत के साथ सीरिज से बहुत वित्तीय लाभ की उम्मीद मत करो। भारतीय बोर्ड लगातार अपना रवैया बदलता है और ऐसा लगता है कि दोनों बोर्ड के बीच समझौता होने के बावजूद वह नहीं खेलने का बहाना बना रहा है।

उन्होंने कहाकि, अगर वह हमारे साथ श्रीलंका में खेलने से मना कर दे तो मुझे हैरानी नहीं होगी। गौरतलब है कि पिछले दिनों बीसीसीआई और पीसीबी के बीच श्रीलंका में वनडे सीरिज खेलने की सहमति बनी थी जिसे पाकिस्तान सरकार ने भी मंजूरी दे दी थी। वहीं भारत सरकार से अनुमति मिलना अभी बाकी है।

Home / Uncategorized / मियांदाद की PCB को सलाह, भारत का भरोसा मत करो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो