scriptटेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बन सकता है भारत, जानिए कैसे | Know, How india Can Become No. 1 Test Team | Patrika News
Uncategorized

टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बन सकता है भारत, जानिए कैसे

भारत अगर मौजूदा टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को 4-0 से हरा दे और बाकी दो सीरीज के नतीजे भी उनकी उम्मीदों के अनुसार होते हैं तो टीम इंडिया एक बार फिर विराट कोहली की कप्तानी में नंबर-बन सकती है

Jul 26, 2016 / 12:59 pm

भूप सिंह

team india

team india

नई दिल्ली। भारत अगर मौजूदा टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को 4-0 से हरा दे और बाकी दो सीरीज के नतीजे भी उनकी उम्मीदों के अनुसार होते हैं तो टीम इंडिया एक बार फिर विराट कोहली की कप्तानी में नंबर-बन सकती है। वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पारी और 92 रनों से हरा दिया। यह टीम इंडिया की एशिया से बाहर और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर पहली बड़ी जीत है। दूसरा टेस्ट मैच 30 जुलाई से जमैका में खेला जाएगा।



वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मैच में हराने के साथ ही भारत ने 128 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज कर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया। भारत सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले देशों की लिस्ट में 5वें स्थान पर पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा 372 टेस्ट जीत के साथ नंबर-1 पर है। पाकिस्तान 6वें स्थान पर आया गया है।



टीम इंडिया बन सकती हैं टेस्ट में नंबर-1
ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा 372 टेस्ट जीत कर नंबर-1 पर है। यही वजह है कि आईसीसी टेस्ट चैंनियनशिप गदा उसके पास है। भारत अगर मौजूदा सीरीज में वेस्टइंडीज को 4-0 से हरा देता है और बाकी दो सीरीज के नतीजें भी उसकी उम्मीदों के अनुसार होते हैं, तो टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को नंबर-1 पोजिशन से हटा सकती है। अगर भारत 4-0 से जीत दर्ज करता है, इंग्लैंड और पाकिस्तान की सीरीज ड्रॉ रहती है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका 1-0 या इससे बेहतर डिफरेंस से जीत दर्ज करता है तो भारत नंबर-1 टीम बन जाएगा। इस पुष्टि खुद आईसीसी ने की है।



किसने जीते किसने टेस्ट मैच!
टीम मैच जीत हार
ऑस्ट्रेलिया 788 372 208
इंग्लैंड 974 348 283
वेस्टइंडीज 514 164 178
दक्षिण अफ्रीका 400 145 134
भारत 496 128 157
पाकिस्तान 397 127 111

Home / Uncategorized / टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बन सकता है भारत, जानिए कैसे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो