scriptशल्य चिकित्सा से पूर्व किया पूजन  | The worship before surgery | Patrika News

शल्य चिकित्सा से पूर्व किया पूजन 

locationजयपुरPublished: Dec 02, 2015 01:44:00 am

Submitted by:

afjal

कस्बे में कृष्णचंद्र भार्गव (किशन भैयाजी) क्षेत्रीय प्रचारक आरएसएस की स्मृति में राज्य सरकार की ओर से विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से यहां पंचायत समिति परिसर में चल रहे दस दिवसीय विशाल नि:शुल्क शल्य व नेत्र चिकित्सा शिविर के तीसरे दिन मंगलवार को विभिन्न रोगों से ग्रसित मरीजों की शल्य चिकित्सा को लेकर ऑपरेशन थियेटर का पूजार्चना कर विधिवत उद्घाटन किया गया।

कस्बे में कृष्णचंद्र भार्गव (किशन भैयाजी) क्षेत्रीय प्रचारक आरएसएस की स्मृति में राज्य सरकार की ओर से विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से यहां पंचायत समिति परिसर में चल रहे दस दिवसीय विशाल नि:शुल्क शल्य व नेत्र चिकित्सा शिविर के तीसरे दिन मंगलवार को विभिन्न रोगों से ग्रसित मरीजों की शल्य चिकित्सा को लेकर ऑपरेशन थियेटर का पूजार्चना कर विधिवत उद्घाटन किया गया। शिविर में अब तक भर्ती करीब पौने चार सौ मरीजों की शल्य चिकित्सा की जाएगी। जिसका शुभारंभ पूजार्चना के साथ किया गया।


शिविर में उपचार करवाने के लिए प्रतिदिन कस्बे समेत क्षेत्र के विभिन्न गांवों से मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। शिविर में मंगलवार को भी सैकड़ों की संख्या मेंं मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर उनका उपचार किया गया। 

शिविर में विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, शिविर प्रभारी डॉ. डी.के. गुप्ता, सह शिविर प्रभारी डॉ. मुकेश जैन समेत चिकित्सकों, स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों की ओर से पूजार्चना कर शल्य चिकित्सा को लेकर ऑपरेशन थ्रेटर का विधिवत उद्घाटन किया गया। 

ऑपरेशन थ्रेटर के उद्घाटन के साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने विभिन्न रोगों के ग्रसित रोगियों के ऑपरेशन करने शुरू कर दिए। 

इस मौके भाजपा मंडल अध्यक्ष लालाराम देवासी, तेजराज नागौरी, तेजराज कुहाड़, शांतिलाल पूना, लालचंद एफ.जैन, भंवरलाल पूना, गणेशसिंह राजपुरोहित, धनेन्द्र मेहता, महावीर इंटरनेशनल शाखा के अध्यक्ष मुकेश राठी, भरत बाफना, रमेशचंद्र दवे, आहोर युवा फोर्स के गजेन्द्रसिंह मांगलिया, राजू जैन, भंवरदास वैष्णव समेत कई लोग मौजूद थे।

शिविर मेें उमड़े मरीज 
शिविर के तहत मंगलवार को विभिन्न रोगों के मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर उनका पंजीयन किया गया वहीं ऑपरेशन योग्य मरीजों को भर्ती किया गया। शिविर में कस्बे समेत क्षेत्र के विभिन्न गांवों के सैकड़ों मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में मरीज के आवास, भोजन, दवाइयों व ऑपरेशन की सुविधा पूर्णतया नि:शुल्क है।

शिविर में हो रहे विभिन्न ऑपरेशन 
शिविर मेंं नाक, कान, गला, मस्तिष्क, हड्डियों, पेट, पथरी, दंत रोग, स्त्री रोग, अस्थि रोग, नेत्र चिकित्सा समेत शरीर के विभिन्न रोगों के सर्जन समेत सैकड़ों चिकित्साकर्मी सेवाएं दे रहे है। शिविर में सर्जन चिकित्सकों द्वारा विभिन्न रोगों के ग्रसित मरीजों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, परामर्श व ऑपरेशन किए जा रहे है।

संस्थाएं कर रही सहयोग 
शिविर आयोजन में क्षेत्र की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं सहयोग प्रदान कर रही है। चिकित्सा विभाग व प्रशासन की ओर से कस्बे समेत क्षेत्र के विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों का शिविर के सफल आयोजन हेतु सहयोग लिया गया है। 

शिविर में आर्थिक सहयोग जैन सेवा ग्रुप कर रहा है। शिविर में सेवा भारती, भारत विकास परिषद, महावीर इंटरनेशनल, जैन नवयुवक सेवा संघ, सुरेश्वर नवयुवक मंडल, आहोर युवा फोर्स, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व स्थानीय व्यापार मंडल की ओर से सहयोग प्रदान किया जा रहा है। शिविर में सैकड़ों चिकित्साकर्मियों के साथ विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता व राज्य कर्मचारी भी सेवाएं दे रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो