scriptधोनी ने बोल्ट और रोनाल्डो को भी पीछे छोड़ा | ms dhoni leaves behind usain bolt and ronaldo | Patrika News
Uncategorized

धोनी ने बोल्ट और रोनाल्डो को भी पीछे छोड़ा

गॉल्फर टाइगर वुड्स पहले स्थान पर, दूसरे नंबर पर गॉल्फर फील मिकेल्सन, बास्केटबॉल प्लेयर जेम्स लेब्रायन, टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर और माही क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवे नम्बर पर

Oct 26, 2015 / 02:31 pm

पुनीत पाराशर

MSD stump

MSD stump

नई दिल्ली। फोर्ब्स की टॉप-10 वैल्युएबल प्लेयर्स की लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और ऐथिलीट उसेन बोल्ट को पीछे छोड़ दिया है। धोनी को इस लिस्ट में पांचवा स्थान दिया गया है। हाल ही में फोर्ब्स द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में धोनी की ब्रैंड वैल्यू 135.4 करोड़ रुपए आंकी गई है।

हालांकि, रविवार को दक्षिण अफ्रीका के साथ चल रही वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। फोर्ब्स की इस लिस्ट में दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों को जगह मिली है। पहला स्थान गॉल्फर टाइगर वुड्स को दिया गया है। उनकी वैल्यू 194.1 करोड़ आंकी गई। दूसरे नंबर पर गॉल्फर फील मिकेल्सन हैं, जिनकी वैल्यू 181.2 करोड़ है। तीसरे नंबर पर बास्केटबॉल प्लेयर जेम्स लेब्रायन हैं, जिनकी वैल्यू 174.2 करोड़ है। चौथे नंबर पर नामी टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर हैं, जिनकी वैल्यू 174.2 करोड़ है। इसके बाद नंबर आता है माही का, जिनकी वैल्यू 135.4 करोड़ बताई गई। धोनी के बाद इस लिस्ट में क्रमश: ऐथिलीट उसेन बोल्ट, बास्केटबॉल प्लेयर केविन डुरंट, फुटबॉलर रोनाल्डो, गॉल्फर रोली मैक्लरॉय और बॉक्सर मेवेदर को जगह दी गई है।

Home / Uncategorized / धोनी ने बोल्ट और रोनाल्डो को भी पीछे छोड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो