scriptचैरिटी मैच में एक ही टीम में खेलेंगे सहवाग,धोनी,आफरीदी | MS Dhoni, Virendra Sehwag, Afridi, shahid will play in a team for charity match | Patrika News
Uncategorized

चैरिटी मैच में एक ही टीम में खेलेंगे सहवाग,धोनी,आफरीदी

क्रिकेट 2 17 सितम्बर को होगा मुकाबला, लारा सहित विश्व के दिग्गज खिलाड़ी
बिखेरेंगे जलवा

Sep 03, 2015 / 10:45 am

सुनील शर्मा

Mahendra singh dhoni sehwag

Mahendra singh dhoni sehwag

लंदन। भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लंबे समय बाद मैदान में वापसी करते हुए 17 सितम्बर को इंग्लैंड के ओवल में होने वाले चैरिटी टवंटी-20 मैच में पूर्व साथी खिलाड़ी और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के साथ खेलते दिखेंगे। धोनी इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू स्ट्रॉस की कप्तानी में “हेल्प फॉर हीरोज इलेवन” की तरफ से खेलेंगे। टीम में उनके अलावा लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे सहवाग, पाकिस्तान के तूफानी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी और ग्रीम स्वान भी शामिल हैं। चैरिटी मुकाबले में हेल्प फार हीरोज की भिड़ंत रेस्ट ऑफ वर्ल्ड इलेवन से होगी जिसकी अगुवाई न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम करेंगे।



टीम में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ और श्रीलंका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज महेला जयवर्द्धने भी होंगे। चैरिटी मैच में खेलने की पुष्टि करते हुए भारतीय कप्तान ने कहा, मैं इस चैरिटी मैच में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं। मैच एक अच्छे उद्देश्य के लिए खेला जा रहा है जहां दुनिया भर के शीर्ष क्रिकेटर जमा होंगे। ओवल मेरी पसंदीदा जगह है जहां मैंने हमेशा क्रिकेट का लुत्फ उठाया है। मैं उम्मीद करता हूं कि खेल प्रेमियों को यहां एक अच्छी क्रिकेट देखने को मिलेगी।



टीमें – हेल्प फॉर हीरोज – एंड्रयू स्ट्रॉस (कप्तान), हर्शल गिब्स, वीरेंद्र सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी, डैमियन मार्टिन, जोनाथन पार्कर, कोरपोरल जैक रे, शाहिद अफरीदी, ग्रीम स्वॉन, साइमन जोन्स, मैथ्यू होगार्ड, डैरेन गाफ। मैनेजर- इयान बाथम।
रेस्ट ऑफ द वल्र्ड – ब्रैंडन मैकुलम (कप्तान), मैथ्यू हेडन, ग्रीम स्मिथ, महेला जयवर्द्धने, मेजर स्टार्म ग्रीन, ब्रायन लारा, अब्दुल रज्जाक, स्कॉट स्टायरिस, डेनियल विटोरी, टिम साउदी, शापूर जार्डन। मैनेजर गैरी क्रिस्टन और सुनील गावस्कर।


Home / Uncategorized / चैरिटी मैच में एक ही टीम में खेलेंगे सहवाग,धोनी,आफरीदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो