script

नेमार का कमाल, जिको को पछाड़ा

Published: Oct 08, 2016 12:42:00 pm

नेमार के एक गोल की और उनकी मदद
से हुए दो गोलों की बदौलत ब्राजील ने दक्षिण अमेरिका 2018 विश्व कप
क्वालीफाइंग प्रतियोगिता में बोलीविया को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया।
ब्राजील ने बोलीविया को 5—0 से शिकस्त दी।

neymar

neymar

नटाल (ब्राजील)। नेमार ने अपने 73वें मैच में 49वां गोल करके ब्राजील की ओर से सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने वालों की सूची में जिको को पीछे छोड़ दिया। सर्वकालीन रिकॉर्ड पेले (91) के नाम है।

ब्राजील के लिए नेमार (10वें मिनट), फिलिप कूटिन्हो (25वें मिनट), फिलिप लुईस (38वें मिनट), गैब्रियल जीसस (43वें मिनट) और रोबटरे फिर्मिनो (75वें मिनट) ने एक-एक गोल किया। ब्राजील के जादुई खिलाड़ी नेमार को दूसरे हाफ में बोलीविया के खिलाड़ी यासमनी डक से टकराने से चोट लगी, जिससे उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा।

ब्राजील नौ मैचों में 18 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। दूसरे मैच में दक्षिण अमेरिकी चैंपियन चिली को इक्वाडोर के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा।

ट्रेंडिंग वीडियो