Uncategorized

सुरक्षा मुद्दे पर पाकिस्तान ने टी-20 विश्व कप से हटने की धमकी दी

पीसीबी के अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा कि भारत सरकार बयान जारी कर इस बात की
पुष्टि करे की पाकिस्तान टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकती है और उसे
पूरी सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी

Mar 03, 2016 / 11:51 pm

जमील खान

Pakistan Cricket Team

इस्लामाबाद। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को धमकी दी की भारत सरकार ने होने वाले आगामी टी-20 विश्वकप में उसकी टीम को पुख्ता सुरक्षा की गारंटी नहीं दी और प्रतियोगिता में टीम की हिस्सेदारी को लेकर ‘सार्वजनिक
बयान’ जारी नहीं किया तो हम इसमें हिस्सा नहीं लेंगे। हालांकि, 19 मार्च को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना है, लेकिन अभी तक इस मैच को लेकर अनिश्चितता बनी हुई। हिमाचल प्रदेश के पूर्व सैनिक इस मैच के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवा चुके हैं।

पीसीबी के अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा कि भारत सरकार बयान जारी कर इस बात की पुष्टि करे की पाकिस्तान टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकती है और उसे पूरी सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी। पीसीबी अध्यक्ष ने आगे कहा कि हमने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से कहा है कि भारत सरकार को एक कदम उठाना है और वह यह है कि इस बात की घोषणा की जाए कि हमारी टीम विश्व कप खेल सकती है और उसे पूरी सुरक्षा दी जाएगी।

खान ने कहा कि हमें भारत आने की इजाजत मिल गई है और हम आना चाहते हैं और इसे लेकर हम आश्वासन चाहते हैं। हम चाहते हैं कि भारत सरकार एक बयान जारी करे ताकि हमारे दिल में सुरक्षा का भाव पैदा हो। मैंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड से भी बात की और वे हमें यह कहते निजी आश्वासन दे रहे हैं कि यह आतंरिक राजनीति है और पाकिस्तान टीम को इस ट्रर्नामेंट में जरूर हिस्सा लेना चाहिए।

शहरयार खान ने कहा कि सार्वजनिक बयान अहम है और भारत सरकार की तरफ से ऐसा बयान जरूर आना चाहिए क्योंकि हमारी टीम को लेकर खतरा है और हम इसे महसूस कर सकते हैं। हमने आईसीसी को भी लिखा है कि वे इस मामले
में दखल दें और भारत सरकार भी हमारी सुरक्षा को लेकर बयान जारी करे। अगर भारत सरकार की ओर से कोई आश्वासन नहीं आया तो संभवत: हम विश्वकप में हिस्सा नहीं लेंगे।

Home / Uncategorized / सुरक्षा मुद्दे पर पाकिस्तान ने टी-20 विश्व कप से हटने की धमकी दी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.