scriptपहली बार टीम में जगह बनाया पाकिस्तानी सिख | pakistani sikh selected for tha patistan national academy team | Patrika News
Uncategorized

पहली बार टीम में जगह बनाया पाकिस्तानी सिख

एक पाकिस्तानी सिख खिलाड़ी ने अपने देश की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जगह
बनाई है। ​मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक इस स्तर पर टीम में जब बनाने वाले वो
पहले पाकिस्तानी सिख खिलाड़ी हैं।

Dec 20, 2016 / 07:17 pm

निखिल शर्मा

cricket

cricket

लाहौर। लाहौर के नानकाना साहिब निवासी महिंद्र पाल सिंह देश के 30 उभरते हुए क्रिकेटरों में शामिल हैं। पहले जहां पाकिस्तान की नेशनल टीम में हिंदू और ईसाई जगह बना चुके हैं, तो ये पहला मौका है जब नेशनल क्रिकेट एकेडमी की टीम में पाकिस्तानी सिख को जगह मिली है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सिंह पाकिस्तान को प्राउड फील कराना चाहता है और उसने अपने कोच और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन शहरयार खान को धन्यवाद कहा।

पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास में सात ही नॉन मुस्लिम क्रिकेटरों ने देश का प्रतिनिधित्व किया है। महिंद्र ने आठवें नंबर के खिलाड़ी के रुप में जगह बनाई और पहले पाकिस्तानी सिख बने जो टीम चुने गए।

अब देखना होगा कि इस पाकिस्तानी सिख का सफर कहां तक पहुंचता है। लेकिन महिंद्र अपनी इस उपलब्धि से बेहद खुश है।

Home / Uncategorized / पहली बार टीम में जगह बनाया पाकिस्तानी सिख

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो