script

पुजारा-मिश्रा की जोड़ी ने तोड़ा 30 साल पुराना रिकॉर्ड

Published: Aug 30, 2015 01:38:00 pm

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा और अमित मिश्रा ने शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया

Pujara and Mishra

Pujara and Mishra

कोलंबो। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा और अमित मिश्रा ने शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी कर नया रिकॉर्ड बनाया।

104 रनों की साझेदारी में अमित मिश्रा ने 59 और पुजारा ने 41 रनों का योगदान दिया। दोनों ने 30 साल पहले 1985 में कपिल देव और एल.शिवारामकृष्णन के बीच हुई 70 रन की साझेदारी को पीछे छोड़ दिया। अमित मिश्रा ने अपने टेस्ट करियर की तीसरी हॉफ सेंचुरी बनाई। मिश्रा ने शानदार 59 रन बनाए।

एक समय भारत की पहली पारी लडख़ड़ा गई थी। लग रहा था कि टीम इंडिया 200 रनों पर सिमट जाएगी लेकिन अमित मिश्रा ने सलामी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजार के साथ मिलकर पारी को संभाला और मैच के दूसरे दिन नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 1985 में भी ऐसी स्थिति आई थी जब 98 रन पर भारत के 7 विकेट गिर गए थे। कपिल देव और शिवारामकृष्णन ने स्कोर को 200 के करीब पहुंचाया था।

ट्रेंडिंग वीडियो